ओसियां (जोधपुर). लॉकडाउन के बीच जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के खेतासर गांव में पुलिस ने दबिश देकर 30 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस के अनुसार डोडा पोस्त की बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है. यह करवाई ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में की गई.
लॉकडाउन के बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों कि रोकथाम और तस्करी में लिप्त लोगों कि धरपकड़ के अभियान चलाए जा रहे है. जिसके अंतर्गत वृताधिकारी ओसियां दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के खेतासर गांव में दबिश देकर करीब एक लाख रूपये कि कीमत के अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
ये पढ़ें- कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्ची को जन्म
इस पर थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर क्षेत्र के निकटवर्ती खेतासर गांव में रहवासी ढाणी में दबिश दी गई. जिस पर तलाशी के दौरान पुलिस ने ढाणी के पास चारे कि टाल में अवैध रूप से छिपाकर रखे 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त रामलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस उक्त आरोपी से डोडा पोस्त सप्लायर के सबंध में पूछताछ और अनुसंधान जारी है.गौरतलब है कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बारहट ने करवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल नाथूराम, मोटाराम, दिनेश, भीरमराम और महिला कांस्टेबल मंजू को पुरूष्कृत करने कि घोषणा की है.