जोधपुर/भीलवाड़ा. इस साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा की कमान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों में थाम ली है. यही वजह है कि पीएम राजस्थान में एक के बाद एक चुनावी दौरे कर रहे हैं. 25 सितंबर को राजधानी जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन सभा में शामिल होने के बाद अब 2 अक्टूबर को पीएम चित्तौड़गढ़ और फिर 5 अक्टूबर को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ में पीएम की सभाः शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि 2 अक्टूबर को पीएम चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें 26 विधानसभा क्षेत्रों से लाखों की तादाद मे कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे. सभा से पहले पीएम सांवरिया सेठ का दर्शन करेंगे. जनसभा की तैयारी में जुटे भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पीएम 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे यहां पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले वो भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी की राजस्थान पर पैनी नजर, आज प्रदेश के सांसदों के साथ फीडबैक बैठक
5 अक्टूबर को जोधपुर में गरजेंगे पीएम मोदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल बाद 5 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचेंगे, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जोधपुर आना प्रस्तावित है. वे इस दिन आईआईटी जोधपुर में लोकार्पण, जोधपुर एअरपोर्ट के नए टर्मिनल, रेलवे स्टेशन और जोधपुर एम्स में डेडिकेटेड ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगे. शेखावत ने बताया कि इस दिन पीएम गैस पाइप लाइन और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों की भी शुरुआत करेंगे. इसके बाद रावण का चबूतरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा को लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ा - सीएम अशोक गहलोत के पीएम के दौरों को लेकर की गई टिप्पणी पर शेखावत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीएम का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. शेखावत ने कहा कि पीएम जितनी बार भी आए हैं, उसमें से दो दौरों को छोड़ दीजिए तो शेष सभी दौरे भारत सरकार के रहे हैं और वो यहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए ही आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीएम तो संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति के दौरे पर भी सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उनकी बयानबाजी उनकी घबराहट को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में बिछी चुनावी बिसात, इस माह इन तीन जिलों में सभा कर सकते हैं पीएम, ये है भाजपा का प्लान
अभी नहीं होगा एलिवेटेड रोड का शिलान्यास - जोधपुर में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय की ओर से बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड के शिलान्यास को लेकर शेखावत ने कहा कि इसका शिलान्यास इस दौरे के दौरान नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम उसी काम की शुरुआत करते हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.