फलोदी (जोधपुर). जोधपुर एसीबी ने वनस्पति संरक्षण अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी टिड्डी नियंत्रण के काम में परिवादी की तरफ से लगाई गई गाड़ी के डीजल के पैसे भुगतान करने के एवज में 27 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसके बाद एसीबी ने चैतन्य होटल से वनस्पति संरक्षण अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
क्या है पूरा मामला...
टिड्डी नियंत्रण के लिए परिवादी के भाई ने अपनी कैंपर गाड़ी को 17 जून को राज्य सरकार की तरफ से टिड्डी नियंत्रण के लिए रसायन छिड़काव के लिए लगाई थी. गाड़ी 17 जून से 30 सितंबर तक रसायन छिड़काव के काम में लगी रही. सरकार की तरफ से रसायन छिड़काव का काम करने वाली गाड़ियों को प्रतिदिन के हिसाब से 1100 रुपए और डीजल के पैसे देने की प्रावधान है.
पढ़ें: ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला
जब परिवादी ने अपने बकाया भुगतान के लिए अर्जी लगाई तो वनस्पति संरक्षण अधिकारी पवन कुमार ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी से की. एसीबी ने सत्यापन में शिकायत को सही पाया. 1 नवंबर को फलोदी के चैतन्य पैलेस के कमरा नंबर 4 में पवन कुमार राजपूत ने परिवादी को 27 हजार रुपए रिश्वत के लेकर आने को कहा. जैसे ही परिवादी ने 27 हजार रुपए आरोपी अधिकारी को दिए उसने 25 हजार तो ड्रेसिंग टेबल की ऊपरी दराज में रख दिए और 2 हजार रुपए वापस परिवादी को दे दिए. जिसके बाद घात लगाए बैठी जोधपुर एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.