बिलाड़ा (जोधपुर). बीते दिनों भीलवाड़ा के दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. अब इस मामले में दो तस्वीरें वायरल हो रही है. दोनों तस्वीरे कांस्टेबलों की गोली मार हत्या करने के मुख्य आरोपी सुनिल बिश्नोई की बताई जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर इस तरह दो अलग-अलग तस्वीरे वायरल होना किसी साजिश का भी कारण बन सकती है. सबसे पहले पुलिस की गाड़ी में बैठे कुख्यात तस्कर और बदमाश सुनिल बिश्नोई बिलाड़ा थाना के मतवालो की ढ़ाणी का बताया जा रहा है. उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें से पीपाड़ शहर थाने के साथिन गांव के पास पुलिस पर फायरिंग फरार होने का मामला भी शामिल है. दूसरी तस्वीर जो वायरल हुई है. इसमें आरोपी सुनिल बिश्नोई तो नजर आ रहा पर पुलिस के चहरे बदले हुऐ हैं. इस तरह से दो अलग-अलग तस्वीरे वायरल होने से लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. बड़ी चूक : दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी तस्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के डांगियावास, बिलाड़ा, पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के कुख्यात तस्कर जो अवैध मादक पदार्थ अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी करते हैं. बीते शनिवार रात भीलवाड़ा पुलिस पर फायरिंग कर दो कांस्टेबलों को गोली मार फरार हुऐ बदमाश जोधपुर जिले के इन तीन थानों क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बताए जा रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.