जोधपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को आएंगे. इससे पहले शनिवार को मतदान के बाद एग्जिट पोल भी जारी हो चुका है. लेकिन जोधपुर के फलोदी का सट्टा बाजार भी लगातार पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी को ही चुनाव जीतने के संकेत दे रहा है.
सट्टा बाजार की माने तो अगर कोई व्यक्ति कांग्रेस के नाम पर सट्टा लगा रहा है तो उसे 2 हजार के 1 लाख मिल सकते हैं. वहीं, भाजपा पर 20 हजार का सट्टा लगा कर एक लाख कमाया सकता है. सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा की सरकार आई तो 20 हजार लगाने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपए मिलेंगे.
पढ़ें- एग्जिट पोल में 'आप' की धमाकेदार वापसी, भाजपा बेहतर, कांग्रेस फिर गायब
लेकिन अगर आम आदमी पार्टी के ऊपर अगर कोई सट्टा लगाता है तो उसके सबसे कम भाव है. आप पर 1 लाख लगाने पर 15 से 20 हजार का मुनाफा तय माना जा रहा है. क्योंकि फलोदी के सटोरियों का आकलन है कि दिल्ली विधानसभा की 70 से 58 सीट आम आदमी पार्टी को मिलने जा रही है.
भाजपा को 11 से 13 सीट और कांग्रेस को एक या दो सीट मिलने का अनुमान है. लेकिन सही मायने में सट्टा बाजार का मानना है कि कांग्रेस का इस बार भी खाता खोलना संभव नहीं है. गौरतलब है कि फलोदी का सट्टा बाजार पूरे देश में अपनी पहचान रखता है. यहां के सटोरिए जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहां से जमीनी स्तर का सर्वे करवाकर अपने भाव तय करते हैं, जिस पर पूरे देश से सट्टा लगता है.