ETV Bharat / state

जोधपुर: श्रमिक कॉलोनी में पुलिस ने लोगों को समझाया लॉकडाउन का महत्व - कॉलोनी बासनी द्वितीय फेज

जोधपुर के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच शहर की ऐसी भी कॉलोनी है, जहां प्रशासन की सूझबूझ के चलते अब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए है. शहर की श्रमिक कॉलोनी में औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले मजदूरों की संख्या 20 हजार के पार है. लेकिन प्रशासन के अपील और प्रयासों से अब तक यह कॉलोनी कोरोना मुक्त है.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
पुलिस की सूझबूझ से श्रमिक कॉलोनी इलाके से नहीं आया कोई पॉजिटिव
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:43 PM IST

लूणी (जोधपुर). जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. शहर में कई कॉलोनियां ऐसी भी है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी लगा रहता है. इसी में एक कॉलोनी बासनी द्वितीय फेज स्थित श्रमिक कॉलोनी है, जहां औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले मजदूरों की संख्या 20 हजार के पार है.

पुलिस की सूझबूझ से श्रमिक कॉलोनी इलाके से नहीं आया कोई पॉजिटिव

ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना और लॉकडाउन की पालना करवाने की कड़ी चुनौती थी. इसी कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान बार-बार लोगों से समझाइश की गई. साथ ही पुलिस मित्रों की सहायता से लोगों के घर-घर जाकर इसकी पालना करने को लेकर समझाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, इस कॉलोनी के लिए सबसे सुखद बात यह रही कि इस कॉलोनी में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें- जोधपुर से बिहार के लिए रवाना हुए 1600 से अधिक मजदूर

वहीं, बीट कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम और प्रशासन की ओर से समय-समय पर खाद्य सामग्री दी जा रही है, ताकि कोई भी इस हालातों में भूखा ना सोएं. साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में परिवहन के साधन सुचारू नहीं होने से श्रमिकों को पलायन से रोकना और लॉकडाउन का पालन करवाना एक बड़ी चुनौती थी. इस दौरान सरकार के निर्देशानुसार बासनी थाना क्षेत्र में पुलिस मित्र भी बनाए गए थे, जो पुलिस के साथ दिन रात ड्यूटी करके लॉकडाउन की पालना को लेकर लोगों को घरों में रहने का संदेश देते थे. ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर ना निकले.

लूणी (जोधपुर). जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. शहर में कई कॉलोनियां ऐसी भी है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी लगा रहता है. इसी में एक कॉलोनी बासनी द्वितीय फेज स्थित श्रमिक कॉलोनी है, जहां औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले मजदूरों की संख्या 20 हजार के पार है.

पुलिस की सूझबूझ से श्रमिक कॉलोनी इलाके से नहीं आया कोई पॉजिटिव

ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना और लॉकडाउन की पालना करवाने की कड़ी चुनौती थी. इसी कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान बार-बार लोगों से समझाइश की गई. साथ ही पुलिस मित्रों की सहायता से लोगों के घर-घर जाकर इसकी पालना करने को लेकर समझाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, इस कॉलोनी के लिए सबसे सुखद बात यह रही कि इस कॉलोनी में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें- जोधपुर से बिहार के लिए रवाना हुए 1600 से अधिक मजदूर

वहीं, बीट कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम और प्रशासन की ओर से समय-समय पर खाद्य सामग्री दी जा रही है, ताकि कोई भी इस हालातों में भूखा ना सोएं. साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में परिवहन के साधन सुचारू नहीं होने से श्रमिकों को पलायन से रोकना और लॉकडाउन का पालन करवाना एक बड़ी चुनौती थी. इस दौरान सरकार के निर्देशानुसार बासनी थाना क्षेत्र में पुलिस मित्र भी बनाए गए थे, जो पुलिस के साथ दिन रात ड्यूटी करके लॉकडाउन की पालना को लेकर लोगों को घरों में रहने का संदेश देते थे. ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर ना निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.