जोधपुर. विश्वकप अंडर 19 खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य जोधपुर निवासी रवि विश्नोई गुरुवार को लंबे समय बाद अपने घर लौटे, जहां उनका स्वागत किया गया. जिसके बाद रवि रातानाडा स्थित विश्नोई धर्मशाला पहुंचे.जहां रवि ने अपने परिवार के साथ भगवान जंभेश्वर के दर्शन किए.
वहीं मीडिया से बात करते हुए रवि ने कहा, कि विश्वकप के फाइनल में हार का मलाल हमेशा रहेगा. बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ हुई स्लेजिंग के सवाल पर रवि ने कहा, कि स्लेजिंग क्रिकेट का हिस्सा है. यह होती रहती है, लेकिन इस टूर्नामेंट से सीख मिली है, कि खुद को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है. इस साल होने वाले आईपीएल सीजन की तैयारी पर रवि ने कहा, कि लगातार खेल रहा हूं. इससे तैयारी भी हो रही है.
उन्होंने राष्ट्रीय टीम में चयन के सवाल पर कहा, कि अपना नेचुरल गेम खेलता हूं. चयनकर्ता सभी का गेम देखते हैं और वरीयता के आधार पर खिलाड़ी का चयन होता है. मेरा चयन कब होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता.
रवि ने नए क्रिेकेटर के लिए संदेश देते हुए कहा, कि हार्ड वर्क ही आगे ले जाता है. इसके लिए केवल नियमितता ही जरूरी है. बता दें, कि जोधपुर के किसान परिवार से निकले रवि विश्नोई का इस साल आईपीएल में चयन हुआ है. इसके अलावा अंडर 19 विश्वकप की टीम में भी रवि ने 17 विकेट लेकर अपना दमखम दिखाया है.