जोधपुर. रामकथा गायन को मशहूर पद्मश्री अनवर खान मांगणियार सोमवार को दीपावली के मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही इस दौरान उन्होंने राम-सीता के जन्म पर खास भजन प्रस्तुति दी. अनवर खान मूल रूप से मारवाड़ के हैं, जो मारवाड़ी जुबान में (Anwar Khan famous Marwari singing) गायिकी करते हैं.
बता दें कि अनवर खान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. अनवर भारत के साथ-साथ करीब 55 देशों में अपनी गायिकी का परचम लहरा चुके हैं. वो सैकड़ों कलाकारों को प्रशिक्षित कर चुके हैं. साथ ही छोटे बच्चों को भी संगीत की तालीम देते हैं.
अनवर खान की गायिकी ने बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया है. जगजीत सिंह की एलबम पधारो म्हारे देश में मुख्य गीत का मुखड़ा अनवर खान ने ही गाया था. अनवर राजस्थानी के साथ-साथ सूफी गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. रंगरसिया और धनक सहित कई फिल्मों व एल्बमों में अपनी आवाज दे चुके हैं. विख्यात संगीतकार एआर रहमान की फिल्मों में भी अनवर गा चुके हैं.