जोधपुर. ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा इन दिनों पूरी तरह से आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं. जिसे मिशन 2023 नाम दिया गया है. मदेरणा के दौरे के वीडियो लगातार उनके समर्थक सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. जिन्हें वह खुद रिट्विट भी कर रही हैं. इसी बीच बुधवार रात को सामने आए एक वीडियो में दिव्या मदेरणा ग्रामीणों के बीच बैठ कर उनके लिए किए गए काम की जानकारी दे रही है. या यूं कहें तो वो अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को दे रही है. इस दौरान वह कहती है कि आपके लिए बिजली की आपूर्ति के लिए ग्राम सेवा सहकारी (जीएसएस) समिति बना दिया है. अब आप चाहें तो कुंडिया यानी तार डाल कर बिजली चोरी कर लेना. लेकिन इससे बिजली ट्रिप भी हो जाएगी.
दिव्या के ऐसा कहने पर वहां पर मौजूद सभी लोग जोरदार ठहाका लगाते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ओसियां विधानसभा के समराथल गांव का है. जहां उन्होंने कई विकास कार्य करवाए हैं. लोगों के बीच जाकर विकास कार्य बताते बताते विधायक ने कह दिया कि दबाकर बिजली चोरी करना.
हर दिन दौरे पर दिव्या : दिव्या मदेरणा पिछले कई दिनों से अपने विधानसभा में गांव गांव जाकर दौरा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो छाई हुई हैं. वह लगातार लोगों के बीच जा जाकर यह बता रही हैं कि उनके लिए क्या क्या काम हुए हैं.
विधायक कोष का अब तेजी से इस्तेमाल : जोधपुर जिले के विधायक अपने अपने विधायक कोष से विकास कार्य करवाने के लिए लगातार अनुशंषाएं करते रहे हैं. हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष तक सबसे कम महज तीन करोड़ 32 लाख रुपए की अनुशंषाएं दिव्या मदेरणा ने अपने कोष से की थी. जबकि बाकी विधायक कई ज्यादा कर चुके थे. पिछले दिनों दिव्या मदेरणा ने भी ताबड़तोड़ सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए अनुशंषाएं जारी की थी.