भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के श्री परसराम मदेरणा राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में स्नातक (कला,विज्ञान,वाणिज्य संकाय) प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश मंगलवार से शुरू हो गए हैं. कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर बताया कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. आवेदन पत्र ई मित्र पर भरे जा सकेंगे. स्नातक प्रवेश प्रक्रिया नोडल अधिकारी डॉ. रामेश्वरलाल जमेरिया ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने टाइम फ्रेम जारी कर दिया है. आवेदन पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि 14 अगस्त रहेगी और अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 17 अगस्त को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने सुबह 10 बजे बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी
22अगस्त तक प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा ई मित्र पर शुल्क जमा करवाया जा सकेगा. प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 25 अगस्त को किया जाएगा और 27 अगस्त को वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन के साथ 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसी प्रकार श्रेणीवार रिक्त रहे स्थानों के लिए आवेदन 26 अगस्त से प्रारंभ होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 1 सितम्बर होगी और प्राप्त आवेदनों का अगले दिन 2 सितम्बर को सत्यापन करने के पश्चात 3 सितम्बर को अंतिम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
7 सितम्बर तक शुल्क जमा कराने के बाद अगले दिन 8 सितम्बर को प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और 9 सितम्बर को श्रेणीवार वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन किया जाएगा. सहायक आचार्य भेराराम बेनीवाल ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को कॉलेज आकर ई मित्र से कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाईट से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज 10 वीं और 12वीं की ऑनलाइन रिजल्ट की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर ई मित्र पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया का गहलोत पर बड़ा हमला, कहा- मुख्यमंत्री के मन में तो अभी भी षड्यंत्र ही है
स्थानीय महाविद्यालय में इस सत्र में प्रथम वर्ष कला संकाय 400, विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान,गणित)88, वाणिज्य संकाय 100 सीटों पर प्रवेश लिया जा सकता हैं. कोविड-19 महामारी के मद्येनजर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी.