जोधपुर. बासनी थाना क्षेत्र में दो परिवार के आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत (One person died in fight in Jodhpur) हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थानाधिकारी पाना चौधरी के मुताबिक चंदन लौहार की बेटी का विवाह मसूरिया लोहार बस्ती रणजीत के बेटे से हुआ था. लेकिन पिछले कई दिनों से चंदन की बेटी अपना ससुराल छोड़कर अपने पिता के यहां रह रही थी. पति पत्नी के बीच तनातनी को लेकर ससुर रणजीत और सास पत्नी निर्मला सांगरिया रामनगर क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में बहू को समझाने गए थे.
यहां बातचीत के दौरान विवाद काफी बढ़ गया. आपसी कहा सुनी के चलते दोनों पक्ष आपस में भिड़ (Jodhpur dispute over family matter) गए. इस दौरान चंदन के शरीर पर गहरी चोट लग गई. बताया जा रहा है कि मृतक चंदन हार्ट पेशेंट भी था. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक बार फिर वहीं पर हंगामा शुरू हो गया. लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को बाहर निकाला. घटना के बाद चंदन के बेटे विशाल ने रणजीत और उसकी पत्नी के विरुद्ध उसके पिता की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. रणजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें-मां के हत्यारे निकले पुत्र और बहू, गृह क्लेश और चरित्र पर उंगली उठाने पर की हत्या