बिलाड़ा (जोधपुर). जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर शनिवार दोपहर को झुरली मोड़ पर तेजी गति कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही हादसे में एक महिला और एक बच्ची गंभीर चोट आई है. वहीं, कार चालक बाइक सवारों को कुचलकर मौके से भाग निकला.
बिलाड़ा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अक्षयराज ने बताया कि, झुरली मोड़ पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर कांस्टेबल श्यामलाल धायल, लखपत और मोहनराम के साथ मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पता चला कि, पाली शहर की राम रहिम काॅलानी में रहने वाले 50 साल के जानुखां पुत्र जहरुखां अपनी पुत्र वधु और पोती के साथ बाइक से पिपाड़ शहर से अपने घर पाली जा रहे थे. तभी झुरली मोड़ पर बिलाड़ा से जोधपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार जानूखां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे में घायल महिला और बच्ची को इलाज के लिए बिलाड़ा ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, मृतक के शव को बिलाड़ा मरुधर केसरी राजकिय अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर जांच शुरू की गई.
पढ़ेंः अलवर के भिवाड़ी में घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपत्ति के बीच खूनी संघर्ष, दोनों की मौत
वहीं, बाइक सवारों को कुचलकर भागे कार चालक को कापरड़ा पुलिस चौकी पर पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.