जोधपुर. अनजान वीडियो कॉल उठाना कितना भारी पड़ सकता है, इसका ताजा मामला महामंदिर थाना क्षेत्र में सामने आया हैं. जिसमें एक रिटायर्ड कर्मचारी ने बाथरूम में वीडियो कॉल अटेंड किया और उससे एक लाख रुपए की ठगी हो गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. इतना ही नहीं वसूली के लिए बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, साइबर ब्रांच के आईपीएस अधिकारी बनकर कॉल किए. अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के अनुसार थाना क्षेत्र के रहने वाले 62 वर्षीय रिटायर्ड कर्मी ने दिल्ली निवासी रिया शर्मा, मनोज तिवारी, अश्मि कुमार व संतोष मीणा के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 12 नवंबर की रात को उसके पास एक अनजान नंबर से रिया शर्मा नाम की युवती का कॉल आया. जरूरी काम बताकर कॉल को वीडियो कॉलिंग में कनर्वट कर लिया. उस समय परिवादी बाथरूम में था. उसने वीडियो कॉल उठा लिया. अगले दिन दोपहर में उसी नंबर से युवती ने परिवादी का बाथरूम का वीडियो भेजा.
पढ़ें: Sextortion: युवक को वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो देखना पड़ा भारी
साथ में एक खाता नंबर भेजकर कहा कि अगर इसमें 50 हजार रुपए जमा नहीं करवाए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दूंगी. कुछ देर में एक मनोज तिवारी नामक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का साइबर थानाधिकारी बताया. उसने भी वीडियो कॉलिंग की जिसमें वह पुलिस की वर्दी में था. उसने कहा कि तुम्हारा नग्न वीडियो आ गया है. उसने अश्मि कुमार का नंबर दिया कहा कि यह यूट्यूब चलाता है. इसे रुपए देकर वीडियो हटवाओ नहीं, तो तुम्हें गिरफ्तार कर दिल्ली लाना पड़ेगा. डर के मारे परिवादी ने 41 हजार रुपए बताए गए खातों में डाल दिए. लेकिन 17 नवंबर को उसे फिर कॉल कर फेसबुक से वीडियो हटाने के लिए 60 हजार रुपए मांगे. वह भी पीड़ित ने दे दिए.
पढ़ें: ब्लैकमेल! वीडियो कॉल पर अर्धनग्न अवस्था में लिया स्क्रीन शॉट, वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड
संतोष मीणा बना आईपीएस: 19 नवंबर को संतोष मीणा ने कॉल कर पीड़ित से कहा कि वह आईपीएस अधिकारी है. अगर डेढ़ लाख रुपए नहीं दिए, तो आपत्तिजनक वीडियो के आरोप में जोधपुर से गिरफ्तार कर ले जाउंगा. तिहाड़ की हवा खानी पड़ेगी. मीणा ने कहा कि तुम रिया शर्मा, अश्मि कुमार व मनोज तिवारी से बात मत करना. नहीं तो पूरे परिवार के साथ गिरफ्तार कर ले जाउंगा. डेढ़ लाख रुपए जमा करवाने के लिए खात नंबर भी दिए.
पढ़ें: Rajasthan : लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो चैट के बाद अब मोनू मानेसर का अश्लील वीडियो कॉल हुआ वायरल
चुनाव में वयस्त रही पुलिस: पीड़ित अपने साथ हुई घटना को लेकर महामंदिर थाने गया. रिपोर्ट दी, लेकिन दर्ज नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर कार्यालय को डाक से शिकायत भेजी. लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई. अंतत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महानगर संख्या 3 में परिवादी दिया. जिस पर कोर्ट ने मामला दर्ज कर रिर्पोट पेश करने का आदेश दिया. जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.