ETV Bharat / state

Jodhpur Nurse Renu Suicide Case: नर्स के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाला पार्टनर गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

जोधपुर में रेणू के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाले मेल नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आत्महत्या करने के लिए उसकाने का आरोप है.

Jodhpur Nurse Renu Suicide Case
Jodhpur Nurse Renu Suicide Case
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:14 AM IST

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एमडीएम अस्पताल की नर्स के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहनेम वाले मेल नर्स राम कुंवार सुथार को गिरफ्तार किया है. राम कुंवार सुथार को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों के साथ रहने से सुथार की पत्नी परेशान थी और इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था. जिसके चलते शुक्रवार को रेणू और राम कुंवार के बीच भी झगड़ा हुआ था.

एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि एमडीएम में ही काम करने वाले मेल नर्स राम कुंवार को आत्महत्या के प्रेरित करने की धाराओं में गिरफ्तार किया है. घटना के दिन राम कुंवार ने तय कर लिया था की वह अब रेणू के साथ नहीं रहेगा. अपना बैग भी पैक कर लिया. रेणू से कहा कि आज कमरा खाली कर देगा, ये कहकर निकल गया. इससे रेणू परेशान हो गई, क्योंकि पहले से वह तलाकशुदा थी. परिजन भी परेशान थे.

उन्होंने कहा कि राम कुंवार के जाने की बात से आहत हो गई. रेणू ने राम कुंवार को फोन किया तो उसने कहा कि मैं बाहर हूं. कुछ देर बाद वह आया और कमरे में सो गया दोनों के बीच में एक पार्टिशन था तो उसने रेणू को आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला तो सोचा कि हमेशा की तरह स्लीपिंग पिल्स लेकर से गई होगी. एसीपी ने बताया कि राम कुंवार ने कमरा खाली करने के लिए अपने दोस्तों को बुलाया था. उसके दोस्त शाम को कमरे पर पहुंचे आवाज दी, लेकिन राम कुंवर सोता रहा. दोस्त वापस जाने लगे. इस दौरान एक दोस्त ने कमरे में झांकने का प्रयास किया तो उसे रेणू का शव दिखाई दिया.

पढ़ें : फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप

हत्या करने के साक्ष्य नहीं मिले : एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद रेणु के परिजनों ने राम कुंवार के खिलाफ हत्या के आरोपों की रिपोर्ट दी थी. पुलिस की जांच में फिलहाल हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. आत्महत्या करना ही सामने आया है. रेणू की तरफ से किस तरह की दवाई का सेवन किया गया या इंजेक्शन लगाए गए इसकी पुष्टि एफएसएल की रिपोर्ट में होगी.

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एमडीएम अस्पताल की नर्स के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहनेम वाले मेल नर्स राम कुंवार सुथार को गिरफ्तार किया है. राम कुंवार सुथार को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों के साथ रहने से सुथार की पत्नी परेशान थी और इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था. जिसके चलते शुक्रवार को रेणू और राम कुंवार के बीच भी झगड़ा हुआ था.

एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि एमडीएम में ही काम करने वाले मेल नर्स राम कुंवार को आत्महत्या के प्रेरित करने की धाराओं में गिरफ्तार किया है. घटना के दिन राम कुंवार ने तय कर लिया था की वह अब रेणू के साथ नहीं रहेगा. अपना बैग भी पैक कर लिया. रेणू से कहा कि आज कमरा खाली कर देगा, ये कहकर निकल गया. इससे रेणू परेशान हो गई, क्योंकि पहले से वह तलाकशुदा थी. परिजन भी परेशान थे.

उन्होंने कहा कि राम कुंवार के जाने की बात से आहत हो गई. रेणू ने राम कुंवार को फोन किया तो उसने कहा कि मैं बाहर हूं. कुछ देर बाद वह आया और कमरे में सो गया दोनों के बीच में एक पार्टिशन था तो उसने रेणू को आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला तो सोचा कि हमेशा की तरह स्लीपिंग पिल्स लेकर से गई होगी. एसीपी ने बताया कि राम कुंवार ने कमरा खाली करने के लिए अपने दोस्तों को बुलाया था. उसके दोस्त शाम को कमरे पर पहुंचे आवाज दी, लेकिन राम कुंवर सोता रहा. दोस्त वापस जाने लगे. इस दौरान एक दोस्त ने कमरे में झांकने का प्रयास किया तो उसे रेणू का शव दिखाई दिया.

पढ़ें : फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप

हत्या करने के साक्ष्य नहीं मिले : एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद रेणु के परिजनों ने राम कुंवार के खिलाफ हत्या के आरोपों की रिपोर्ट दी थी. पुलिस की जांच में फिलहाल हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. आत्महत्या करना ही सामने आया है. रेणू की तरफ से किस तरह की दवाई का सेवन किया गया या इंजेक्शन लगाए गए इसकी पुष्टि एफएसएल की रिपोर्ट में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.