फलोदी (जोधपुर). मेगा हाईवे स्थित कोलू पाबूजी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य का स्थानांतरण अन्य जगह होने पर विद्यार्थियों ने अहिंसात्मक आंदोलन किया . जिसके तहत विद्यार्थियों ने अधिकारियों व स्थानीय लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई से प्रधानाचार्य का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है. अगर 2 दिन में प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता का स्थानांतरण कैंसिल नहीं होता है तो बड़ी कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है. जिसके तहत विद्यालय में तालाबंदी भी की जाएगी. विद्यार्थियों के साथ में गांव के गणमान्य जन भी उपस्थित थे.
पढ़ेंः जय नारायण व्यास की मूर्ती खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता के कोलू पाबूजी स्थित विद्यालय में कार्यग्रहण करने के पश्चात विद्यालय में शिक्षा का स्तर बड़ा है और विद्यालय की हर तरह से हालात सुधरे है. प्रधानाचार्य का स्थानांतरण चूरू जिले के गुलपुरा में हुआ है. जिससे बच्चे आक्रोशित है.