बालेसर(जोधपुर). शहर के बालेसर उपखंड क्षेत्र के जिनजिनयाला ग्राम पंचायत में हरिओम बापजी के तेखलाधाम पहाड़ी के पास स्थित खेतों में पैंथर के पैरों के निशान दिखाई दिए हैं. जानकारी के मुताबिक पैंथर ने एक बछड़े को अपना शिकार बनाया है.
जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर जोधपुर व बालेसर से रेस्क्यू टीम पहुंची और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ग्रामीणों के मुताबिक सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो कुत्ते के भौंकने की आवाज आ रही थी. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो वहां बछड़ा मरा हुआ जमीन पर पड़ा था.
इसके बाद ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना बालेसर व जाेधपुर वन विभाग कार्यालय में दी गई. जिसके बाद बालेसर से रेंजर महेंद्र सिंह चौधरी, वन रक्षक श्रवणराम, भवंरलाल, जालम सिंह और बंशीलाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सर्च आपरेशन शुरू किया. वहीं पैरों के निशान के फोटो खींचकर वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर श्रवण सिंह राठौड़ को भेजा गया.
जिसके बाद उन्होंने बताया कि ये पैंथर के पैरों के निशान हैं. देर शाम को वन विभाग जोधपुर की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. वन्यजीव चिकित्सक राठौड़ ने बताया कि जहां पर पैंथर के पैरों के निशान मिले हैं, वहां पर पिंजरा लगाया जाएगा. यदि इसके बाद भी अगर पैंथर पकड़ में नहीं आया तो ट्रेंक्यूलाइज किया जाएगा.
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा तटीय परियोजनाओं का नक्शे जमा करें बीएमसी
फिलहाल पैंथर का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. प्राप्त जानकारी में पैंथर के आने की सूचना पर ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. साथ ही ग्रामीण भी अपने घरों के दरवाजे बंद करके रेस्क्यू टीम के साथ चर्च ऑपरेशन में वन विभाग के टीमों का सहयोग कर रहे हैं.