जोधपुर. पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा के नवनिर्वाचित सरपंचों ने रविवार को लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की. साथ ही विधायक ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को माला पहनाकर उनको जीत की बधाई दी.
राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 में नवनिर्वाचित धवा सरपंच श्रीमती सरोज देवी को रविवार को लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई व क्षेत्रीय सरपंचों ने बधाई दी. हाल ही में पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा में पंचायती राज चुनाव में धवा पंचायत समिति के तृतीय चरण के तहत धवा निवासी श्रीमती सरोज देवी पत्नी हेमाराम ढोली ने सरपंच पद के लिए दावेदारी जताते हुए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन पेश किया था. उसके बाद तीन प्रत्याशियों में से दो उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होने के बावजूद सरोज देवी ने 346 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ग्राम पंचायत धवा की सरपंच कुर्सी का ताज अपने नाम कर लिया. साथ ही बधाई देने वाले ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का हमेशा उनके आवास पर आना जाना लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: नवरात्र के पहले दिन 51 प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन किए दाखिल
इसी कड़ी में रविवार को लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई के निवास स्थान पर जाकर आर्शीवाद लिया. वहीं विधायक ने सभी सरपंच और जनप्रतिनिधियों को मुंह मीठा करवा कर उनको जीत की बधाई दी. साथ ही विधायक ने बताया कि हाल ही में हुए पंचायती राज चुनाव में सभी नव निर्वाचित हुए सरपंच और उपसरपंच को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो जनता से वादे किए हैं कि वे वादे पर खरा उतरूंगा.
साथ ही महेंद्र विश्नोई ने कहा कि गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, साथ ही पानी, बिजली, सड़कें, शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही इन मुद्दों पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विकास करवाने की को लेकर आश्वासन दिया. इसी दौरान उपसरपंच प्रह्लाद राम बिश्नोई, पूर्व सरपंच कलाराम फौजी, भूराराम, ईश्वर लाल, जेताराम, ओमाराम ढाका, मदन चोटिया, भीकाराम, थानाराम, केसाराम मेघवाल, सुखराम पटेल, सुभाष कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे.