ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में कोरोना का एक नया मरीज आया सामने, आकंड़ा पहुंचा 50 - udaipur news

जोधपुर के भोपालगढ़ में शनिवार को कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस संक्रमितों की संख्या 50 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी सैंपल लेने के कार्य में जुटा हुआ है.

भोपालगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in bhopalgarh
भोपालगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:17 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस का ग्राफ दिनों-दिन प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शनिवार को क्षेत्र में कोरोना का एक और नया मरीज सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 50 पर पहुंच गई है.

Workers not found in MNREGA, मनरेगा में नहीं मिला श्रमिकों को कार्य
श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

चिकित्सा विभाग की ओर से आई कोरोना की रिपोर्ट में भोपालगढ़ कस्बे में 1 मरीज पॉजिटिव आया हैं. भोपालगढ़ ब्लॉक अब अर्ध शतक पर पहुंच चुका है. पॉजिटिव आए मरीज का डॉक्टरों के निर्देशन में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज के कस्बे में सम्पूर्ण व्यवस्था करने में जुट गई है. वहीं गांव में चारों ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर चिकित्सा विभाग जांच सैंपल लेने में जुट गई है.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ चिकित्सा विभाग ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों में कोरोना वायरस मरीज आने के बाद अभी तक 62 सौ ग्रामीणों के सैंपल ले चुके हैं.

आवेदन करने के बाद भी नरेगा में श्रमिकों का नाम नहीं आने से श्रमिकों में रोष

वहीं भोपालगढ़ के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में आवेदन करने के बावजूद भी कार्य स्थल पर नाम नहीं आने से परेशान श्रमिकों ने पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार श्रमिकों ने बताया कि बावड़ी ग्राम पंचायत में आवेदन किया था, लेकिन हमारा नाम मनरेगा कार्य स्थल पर नहीं आया, जबकि करीब 8 से 10 किलोमीटर दूरी वाले लोगों के नाम हमारे क्षेत्र में आ गया है. इस संबंध में मेट और ग्राम पंचायत में संपर्क साधा, लेकिन किसी ने उचित जवाब नहीं दिया.

पढ़ेंः Viral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रोजगार की समस्या को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाकर व्यवस्था करने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. लेकिन दूसरी ओर क्षेत्र के बावड़ी ग्राम पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों का खुलेआम अवहेलना कर लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस का ग्राफ दिनों-दिन प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शनिवार को क्षेत्र में कोरोना का एक और नया मरीज सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 50 पर पहुंच गई है.

Workers not found in MNREGA, मनरेगा में नहीं मिला श्रमिकों को कार्य
श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

चिकित्सा विभाग की ओर से आई कोरोना की रिपोर्ट में भोपालगढ़ कस्बे में 1 मरीज पॉजिटिव आया हैं. भोपालगढ़ ब्लॉक अब अर्ध शतक पर पहुंच चुका है. पॉजिटिव आए मरीज का डॉक्टरों के निर्देशन में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज के कस्बे में सम्पूर्ण व्यवस्था करने में जुट गई है. वहीं गांव में चारों ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर चिकित्सा विभाग जांच सैंपल लेने में जुट गई है.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ चिकित्सा विभाग ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों में कोरोना वायरस मरीज आने के बाद अभी तक 62 सौ ग्रामीणों के सैंपल ले चुके हैं.

आवेदन करने के बाद भी नरेगा में श्रमिकों का नाम नहीं आने से श्रमिकों में रोष

वहीं भोपालगढ़ के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में आवेदन करने के बावजूद भी कार्य स्थल पर नाम नहीं आने से परेशान श्रमिकों ने पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार श्रमिकों ने बताया कि बावड़ी ग्राम पंचायत में आवेदन किया था, लेकिन हमारा नाम मनरेगा कार्य स्थल पर नहीं आया, जबकि करीब 8 से 10 किलोमीटर दूरी वाले लोगों के नाम हमारे क्षेत्र में आ गया है. इस संबंध में मेट और ग्राम पंचायत में संपर्क साधा, लेकिन किसी ने उचित जवाब नहीं दिया.

पढ़ेंः Viral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रोजगार की समस्या को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाकर व्यवस्था करने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. लेकिन दूसरी ओर क्षेत्र के बावड़ी ग्राम पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों का खुलेआम अवहेलना कर लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.