जोधपुर. बीते 6 नवंबर को कारोबारी अशोक चोपड़ा के घर पर हाथ साफ करने वाले 3 आरोपियों की नेपाल से गिरफ्तारी हुई है. इन शातिर चोरों की गैंग ने पहले परिवार के सभी सदस्यों को नशीली दवा खाने में मिलाकर बेहोश किया उसके बाद भारी सामान लेकर फरार हो गए थे (Nepalese Helps arrested). जोधपुर पुलिस की निशानदेही और सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने वहां के कैलाली जिले की अपराध शाखा धनगढ़ी की टीम ने कार्रवाई करते हुई इस घटना के शेष आरोपियों में शामिल नौकरानी मंजू की बहन सहित तीन जनों को पकड़ा है.
और ऐसे हुए फ्रेम: मंजू और एक अन्य भगाने में कामयाब हो गए (Helps Robbed Jodhpur Exporter). पुलिस को अब भी 3 आरोपियों की तलाश है. पुलिस को जानकारी मिली थी की मास्टरमाइन्ड लक्की उर्फ भगता उर्फ सागर, मंजू उर्फ पूजा, सिद्धा उर्फ शिंदे उर्फ शेर बहादुर हिमाचल के पिथौरागढ़ के रास्ते नेपाल में घुसे हैं. जिसके बाद उत्तराखंड के चंपावत के नेपाल बॉर्डर पर एक टीम लगाई गई थी. जिसने कैलाली में होने का पता लगाकर नेपाल पुलिस को बताया. डीसीपी ईस्ट डा अमृता दुहन ने बताया कि आरोपियों की नेपाली पुलिस से दस्तयाबी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द उन्हें जोधपुर लाया जाएगा. खास बात यह है की तीनों आरोपी नेपाल में अपने गांव तक पहुंच गए थे.
नेपाल बॉर्डर पर दो थानाधिकारी रहे तैनात: जहर खुरानी की घटना में कुल सात लोग शामिल थे (Helps Drugged and Robbed Jodhpur Exporter). जिनमें से 3 को दिल्ली से पुलिस गिरफ्तार कर लाई थी. इस दौरान रातानाडा थाना अधिकारी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम उत्तर प्रदेश के पलिया के पास स्थित नेपाल सीमा पर तैनात की गई. जबकि एक टीम उदय मंदिर थाना अधिकारी लेखराज सियाग के नेतृत्व में उत्तराखंड के चंपावत जिले के पास बनावास नेपाल बॉर्डर पर तैनात की गई थी.
दोनो टीमों की ओर से लगातार नाकांबदी और आरोपियों की शिनाख्तगी को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया. बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि घटना के मास्टरमाइन्ड लक्की उर्फ भगता उर्फ सागर, मंजू उर्फ पूजा, सिद्धा उर्फ शिंदे, शेर बहादुर व अन्य के पिथौरागढ जिला हिमाचल प्रदेश के मार्ग से नेपाल में प्रवेश किया है. ये भी पता चला कि चोरी किए गए माल सहित अतरिया जिला कैलाली नेपाल में छिपे हुए हैं. सूचना टीम कैलाली अपराध शाखा धनगढ़ी टीम को दी गई. जिसके आधार पर उक्त टीम ने शुक्रवार को दबिश दी थी.
नेपाल पुलिस पर हमला: नेपाल पुलिस जब अतरिया पहुंची तो स्थानीय क्राइम ब्रांच ने वहां पर दबिश देकर जोधपुर से फरार हुई नौकरानी मंजू और उसके बहनोई सरदार उर्फ लक्की सिंह को पकड़ लिया. टीम उन्हें लेकर रवाना हुई इस दौरान मंजू के जोर जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. उन्होंने नेपाल पुलिस के वाहन से मंजू और लक्की सिंह को छुड़ा लिया लेकिन नेपाल पुलिस दोबारा लौटी और फिर तैयारी के साथ बस्ती पर दबिश दी. यहां से भरत, हरीश व मंजू की बहन ज्योति को पकड़ा गया. जोधपुर से भागे आरोपी इन्हीं के यहां रुके थे.
नेपाल पुलिस ने हीरे- सोने के जेवर और एक बेशकीमती अंगूठी बरामद की है. सूत्रों की मानें तो चोरी किया गया सोना चांदी हीरे का सामान लगभग पूरा बरामद कर लिया गया है. नेपाल पुलिस ने जोधपुर पुलिस से सूचना साझा की तो इस खबर की पुष्टि हुई.