जोधपुर. जिले में बुधवार को नाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन जोधपुर की ओर से जिला कलेक्टर को नाथ समाज के देवस्थान भूमि (श्मशान भूमि) आवंटित करने के लिए 5 बीघा जमीन दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बताया कि देवीनाथ जी जोधपुर के महाराजा मानसिंह (1803- 43) के गुरु थे. साथ ही नाथ समाज आदिकाल से मौजूद है, जिनके जोधपुर में 600 से 700 घर हैं और जिनकी जनसंख्या 2500 से 3000 के करीब है.
जितेंद्र नाथ के मुताबिक नाथ समाज में मरणोपरांत समाधी प्रथा का चलन है और जब समाज में सामाजिक सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तब समाधि के लिए गड्ढा खोदते हैं. उस दौरान पास वाली समाधि से कंकाल निकलते हैं, जिससे दूसरी समाधि क्षतिग्रस्त हो जाती है. समाज में विकट स्थिति उत्पन्न हो रही है, इसलिए समाज को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नाथ समाज ने 5 बीघा जमीन दिलाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
साथ ही नाथ समाज ने सरकार को चेतावनी भी दी है. इसमें कहा गया है कि अगर समय रहते उन्हें देवस्थान भूमि आवंटित नहीं की गई और आने वाले समय में समाज के किसी सदस्य की मौत हो गई तो उसके शव को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर रखकर नाथ समाज के लोग प्रदर्शन करेंगे.