ETV Bharat / state

जोधपुर: मां-बेटे का टांके में मिला शव, परिजनों ने ससुराल पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप - राजस्थान न्यूज

जोधपुर के सावलनगर में दहेज के लोभ में एक विवाहिता और उसके एक साल के मासूम की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को दोनों के शव टांके में मिले हैं.

राजस्थान न्यूज, murder for dowry in Jodhpur
जोधपुर में मां-बेटे का शव टांके में मिला
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:32 PM IST

लोहावट (जोधपुर). लोहावट के सावलनगर में एक टांके में विवाहिता और उसके एक साल के बेटे की लाश मिली है. वहीं मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या कर शव टांके में डालने का आरोप लगया है.

लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया की मृतका गुड्डी के पिता बाबूराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बेटी गुड्डी की शादी चार साल पहले सुरेश विश्नोई के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सास-ससुर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं सामाजिक स्तर पर कई बार समझाइश की गई, लेकिन वे लोग नहीं माने. 15 सितंबर को मृतका गुड्डी के सास-ससुर और पति ने उसके साथ मारपीट की और दहेज के रूप में 1 लाख रुपए की मांग की थी.

यह भी पढे़ं. क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में शामिल 3 और आरोपी झुंझूनू से गिरफ्तार

मृतका के पिता का कहना है कि वहीं शुक्रवार को परिजनों को गुड्डी और उसके पुत्र के टांके में गिरने की सूचना मिली तो पीहर पक्ष के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने सास-ससुर और पति पर गुड्डी और उसके एक साल के बेटे पीयूष की हत्या कर शव टांके में डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लोहावट (जोधपुर). लोहावट के सावलनगर में एक टांके में विवाहिता और उसके एक साल के बेटे की लाश मिली है. वहीं मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या कर शव टांके में डालने का आरोप लगया है.

लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया की मृतका गुड्डी के पिता बाबूराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बेटी गुड्डी की शादी चार साल पहले सुरेश विश्नोई के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सास-ससुर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं सामाजिक स्तर पर कई बार समझाइश की गई, लेकिन वे लोग नहीं माने. 15 सितंबर को मृतका गुड्डी के सास-ससुर और पति ने उसके साथ मारपीट की और दहेज के रूप में 1 लाख रुपए की मांग की थी.

यह भी पढे़ं. क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में शामिल 3 और आरोपी झुंझूनू से गिरफ्तार

मृतका के पिता का कहना है कि वहीं शुक्रवार को परिजनों को गुड्डी और उसके पुत्र के टांके में गिरने की सूचना मिली तो पीहर पक्ष के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने सास-ससुर और पति पर गुड्डी और उसके एक साल के बेटे पीयूष की हत्या कर शव टांके में डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.