जोधपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे भारत देश में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में भी बुधवार को एनसीसी कैंडीडेट्स की ओर से शहर के रेजिडेंसी रोड पर जमा होकर सफाई अभियान चलाया गया. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर एनसीसी के लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता का संदेश दिया.
एनसीसी के सूबेदार ओमप्रकाश ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को एनसीसी की ओर से जोधपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया है. जिसमें सड़क, मंदिर सहित अलग-अलग जगहों पर एनसीसी छात्र-छात्राओं की ओर से सफाई अभियान किया गया. सफाई अभियान के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपने घरों में सफाई रखने के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई रखने का संकल्प लिया.
ग्रामीणों ने पॉलीथीन मुक्त भारत का संकल्प लेकर की अनूठी पहल
ओसियां कस्बे के गांधी पार्क में ग्रामीणों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं और लाल बहादुर शास्त्री कि 116 वीं जयंती बुधवार को श्रृद्धापूर्वक मनाई गई. ग्रामीणों ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृदाजंली अर्पित की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के जयकारे भी लगाये. वहीं, कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सरपंच श्यामलाल ओझा के नेतृत्व में पॉलीथीन मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया. पूर्व सरपंच भगवानदास राठी ने गांधीजी की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी लोगों से गांधीजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भीकमकोर रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान
02 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर लोहावट विधानसभा क्षेत्र के भीकमकोर ग्राम के रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. रेल्वे स्टेशन और उसके आस-पास की जगह पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण भी किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के 11 पौधे लगाकर उनकी देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर स्टेशन मास्टर घनश्याम नवल, स्टेशन मास्टर रमेश मेघवाल, पॉइन्ट मैंन रूपाराम विश्नोई सहित रेलवे स्टाफ मौजूद थे.