जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नरेंद्र मोदी को भाजपा और हिंदुओं का प्रधानमंत्री कहने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोरदार पलटवार किया है. शेखावत ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आप और आपका वोट बैंक कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं ? चीन को जमीन देने वाला या पाकिस्तान के सामने सिर झुकाने वाला.
मंगलवार को ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोहब्बत की दुकान खोलने वालों के बोल सुन लीजिए. पहले कहते थे मोदी जी केवल भाजपा के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे कि हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं. शेखावत ने पूछा कि आपको हिंदुओं से इतनी क्या समस्या है जनाब ? देश के विभाजन के समय से आज राम मंदिर के निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के खिलाफ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप और आपका वोट बैंक कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं? चीन को जमीन देने वाला या पाकिस्तान के सामने सर झुकाने वाला.
-
मोहब्बत की दुकान खोलने वालों के बोल सुन लीजिए, पहले कहते थे मोदी जी केवल भाजपा के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे कि हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको हिंदुओं से इतनी क्या समस्या है जनाब? देश के विभाजन के समय से आज राम मंदिर के निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के विरुद्ध रही… https://t.co/qii27t1dzy
">मोहब्बत की दुकान खोलने वालों के बोल सुन लीजिए, पहले कहते थे मोदी जी केवल भाजपा के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे कि हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 8, 2023
आपको हिंदुओं से इतनी क्या समस्या है जनाब? देश के विभाजन के समय से आज राम मंदिर के निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के विरुद्ध रही… https://t.co/qii27t1dzyमोहब्बत की दुकान खोलने वालों के बोल सुन लीजिए, पहले कहते थे मोदी जी केवल भाजपा के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे कि हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 8, 2023
आपको हिंदुओं से इतनी क्या समस्या है जनाब? देश के विभाजन के समय से आज राम मंदिर के निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के विरुद्ध रही… https://t.co/qii27t1dzy
गौरतलब है कि प्रदेश के नए जिलों के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया था. गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री का व्यवहार ऐसा है कि जैसे वह बीजेपी और हिंदुओं के ही पीएम हैं. जबकि वे देश के प्रधानमंत्री हैं. गहलोत ने खुद को मोदी से बड़ा फकीर भी बताया था. गहलोत ने सोमवार को जयपुर में पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि वो सिर्फ एक पार्टी और हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं, जो बहुत खतरनाक बात है.