जोधपुर. अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े कैंसर की समस्या का इलाज कर दिया है. देश में आतंकवादी हमलों की जड़ कश्मीर में ही थी. अब तक सरकारों ने वहां अरबों रुपए विकास के लिए भेजे. लेकिन उनका सही उपयोग नहीं हुआ. अब अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में जो भी पैसा लगेगा उससे विकास होगा. आमजन को फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह परमाणु बम की धमकी दे रहा है. उसे इस बात का पता नहीं है कि जिस दिन वह स्विच दबाने की बात कर रहा है. उससे पहले यहां से बटन दबा जाएगा. बिट्टा ने बड़े शायराना अंदाज में पाकिस्तान को सीख भी दी. अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जोधपुर आए. बिट्टा पहले ओसियां मंदिर जाएंगे और उसके बाद रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करेंगे.
पढ़ें- मोटिवेशनल स्पीकर 'छोटी गुरु मां' छात्राओं को कुछ इस तरह से कर रहीं हैं मोटिवेट
गौरतलब है कि बिट्टा लगातार कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं. जबकि वे खुद कभी कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे. पंजाब में बेअंत सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आंतकवादी हमले में घायल होने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा का गठन किया है, जिसके वे अध्यक्ष है.