ETV Bharat / state

भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, विधायक मदेरणा ने दिया मुहंतोड़ जवाब - Maderna Rahul Pic

सोशल मीडिया के जरिए ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने यूपी भाजपा के नेता अरुण यादव को अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब दिया है (Maderna Attacks BJP Leader). नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कैप्शन्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने एक एक कर 7 कैप्शन दे डाले.

Divya Rahul picture
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल संग मदेरणा
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:11 AM IST

जोधपुर. राजस्थान में कांग्रेस की तेज तर्रार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर एक भाजपा नेता की जमकर क्लास लगाई (Maderna Rahul Pic). उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा विधायक अरुण यादव ने दिव्या राहुल गांधी की फोटो का कैप्शन मांगा था. ये तस्वीर भारत छोड़ो यात्रा की थी. जिसमें राहुल गांधी दिव्या मदेरणा का सिर चूम कर स्नेह जताते हुए दिखे (MLA maderna on Rahul). भाजपाई नेता का कैप्शन मांगना ट्विटर पर कइयों को पसंद नहीं आया लेकिन असली लताड़ दिव्या मदेरणा ने लगाई.

ताबड़तोड़ ट्वीट से मुंहतोड़ जवाब: दिव्या ने भाजपा नेता को अपने अंदाज में जवाब दिया. लिखा- मैदान में जब कोई शस्त्र नहीं बचे हो वार करने के लिए तब व्यक्तिगत और अनर्गल निजी आरोप के तीरों से प्रहार करो. इससे नीचतम स्तर राजनीति का हो ही नहीं सकता. एक दल के शीर्षतम नेता का अपने लोगों को इतनी करुणा भाव से अहसास करना कांग्रेस परिवार का अमूल्य हिस्सा है. यह दर्शाता है कि वह कांग्रेस के कट्टर समर्थकों के प्रति कितने संवेदनशील और भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और ये मानवीय गुण आप जैसे नेताओं में विलुप्त हैं.

  • मैदान में जब कोई शस्त्र नहीं बचे हो वार करने के लिए तब व्यक्तिगत और अनर्गल निजी आरोप के तीरों से प्रहार करो । इससे नीचतम स्तर राजनीति का हो ही नहीं सकता । https://t.co/PUauxOmBn5

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ नया नहीं: इसके बाद मदेरणा ने कुछ तस्वीरों के साथ अंग्रेजी में ट्वीट किया. लिखा कि राहुल जी की 75 दिन की भारत जोड़ो यात्रा में कुछ भी नया नहीं हो रहा. राहुल जी वरिष्ठ नागरिकों, बच्चियों, युवाओं, आम इंसान, एमपी एमएलए से बड़े प्यार से मिल रहे हैं. भाजपा जो तस्वीरें ट्रोल कर रहा है उसमें कुछ भी नया या हैरान करने वाला नहीं है. दरअसल ये लोग अपना संतुलन (दिमागी) खो चुके हैं.

  • 75 days of Yatra Rahul ji is meeting everyone young children, young girls, youth ,ladies,senior citizens , common man , congress workers , MLA & MP’s everyone very very affectionately. There is nothing new or odd about the pic trolled by BJP , all it shows you have lost balance. https://t.co/PUauxO5yl5 pic.twitter.com/w68RnlzXc8

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची दिव्या और कृष्णा पूनिया, राहुल के साथ किया "शक्ति वॉक"

एक तस्वीर को 7 नाम: दिव्या ने ट्वीट्स से पहले अरुण यादव की इच्छा भी पूरी की. उन्होंने अपनी ओर से फोटो के सात कैप्शन दिए. अभिभावक, संरक्षक, बड़ा भाई, करुण भावों से परिपूर्ण नेता, राहुल जी अजेय अपराजेय, ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन, भाजपा की असुरक्षा साफ झलक रही है, आपको शर्म आनी चाहिए, आपकी भी मां, पत्नी और बेटी होगी. पितृहीन शिशु का संरक्षक. चरित्र पर हमला मत करो. लक्ष्य आधारित राजनीति के लिए दूसरे रास्ते ढूंढो जैसे कैप्शन दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि गत दिनों ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. उस दौरान उनके और राहुल गांधी के फोटो और वीडियो भी सामने आए थे. जिनमें राहुल गांधी ने दिव्या मदेरणा को अपनी छोटी बहन की तरह स्नेह दिया था.

जोधपुर. राजस्थान में कांग्रेस की तेज तर्रार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर एक भाजपा नेता की जमकर क्लास लगाई (Maderna Rahul Pic). उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा विधायक अरुण यादव ने दिव्या राहुल गांधी की फोटो का कैप्शन मांगा था. ये तस्वीर भारत छोड़ो यात्रा की थी. जिसमें राहुल गांधी दिव्या मदेरणा का सिर चूम कर स्नेह जताते हुए दिखे (MLA maderna on Rahul). भाजपाई नेता का कैप्शन मांगना ट्विटर पर कइयों को पसंद नहीं आया लेकिन असली लताड़ दिव्या मदेरणा ने लगाई.

ताबड़तोड़ ट्वीट से मुंहतोड़ जवाब: दिव्या ने भाजपा नेता को अपने अंदाज में जवाब दिया. लिखा- मैदान में जब कोई शस्त्र नहीं बचे हो वार करने के लिए तब व्यक्तिगत और अनर्गल निजी आरोप के तीरों से प्रहार करो. इससे नीचतम स्तर राजनीति का हो ही नहीं सकता. एक दल के शीर्षतम नेता का अपने लोगों को इतनी करुणा भाव से अहसास करना कांग्रेस परिवार का अमूल्य हिस्सा है. यह दर्शाता है कि वह कांग्रेस के कट्टर समर्थकों के प्रति कितने संवेदनशील और भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और ये मानवीय गुण आप जैसे नेताओं में विलुप्त हैं.

  • मैदान में जब कोई शस्त्र नहीं बचे हो वार करने के लिए तब व्यक्तिगत और अनर्गल निजी आरोप के तीरों से प्रहार करो । इससे नीचतम स्तर राजनीति का हो ही नहीं सकता । https://t.co/PUauxOmBn5

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ नया नहीं: इसके बाद मदेरणा ने कुछ तस्वीरों के साथ अंग्रेजी में ट्वीट किया. लिखा कि राहुल जी की 75 दिन की भारत जोड़ो यात्रा में कुछ भी नया नहीं हो रहा. राहुल जी वरिष्ठ नागरिकों, बच्चियों, युवाओं, आम इंसान, एमपी एमएलए से बड़े प्यार से मिल रहे हैं. भाजपा जो तस्वीरें ट्रोल कर रहा है उसमें कुछ भी नया या हैरान करने वाला नहीं है. दरअसल ये लोग अपना संतुलन (दिमागी) खो चुके हैं.

  • 75 days of Yatra Rahul ji is meeting everyone young children, young girls, youth ,ladies,senior citizens , common man , congress workers , MLA & MP’s everyone very very affectionately. There is nothing new or odd about the pic trolled by BJP , all it shows you have lost balance. https://t.co/PUauxO5yl5 pic.twitter.com/w68RnlzXc8

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची दिव्या और कृष्णा पूनिया, राहुल के साथ किया "शक्ति वॉक"

एक तस्वीर को 7 नाम: दिव्या ने ट्वीट्स से पहले अरुण यादव की इच्छा भी पूरी की. उन्होंने अपनी ओर से फोटो के सात कैप्शन दिए. अभिभावक, संरक्षक, बड़ा भाई, करुण भावों से परिपूर्ण नेता, राहुल जी अजेय अपराजेय, ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन, भाजपा की असुरक्षा साफ झलक रही है, आपको शर्म आनी चाहिए, आपकी भी मां, पत्नी और बेटी होगी. पितृहीन शिशु का संरक्षक. चरित्र पर हमला मत करो. लक्ष्य आधारित राजनीति के लिए दूसरे रास्ते ढूंढो जैसे कैप्शन दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि गत दिनों ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. उस दौरान उनके और राहुल गांधी के फोटो और वीडियो भी सामने आए थे. जिनमें राहुल गांधी ने दिव्या मदेरणा को अपनी छोटी बहन की तरह स्नेह दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.