ओसियां (जोधपुर). कस्बे के बाहर चाड़ी रोड़ पर स्थित नवनिर्मित भैरूसागर ग्राम पंचायत का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने किया.उन्होंने नेवरा रोड स्थित जीएसएस का भी लोकार्पण किया. विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, कि गांवों में ग्रामीणों को खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिये प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेज दिया गया है. जल्द ही ग्रामीणों को मीठा पानी मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही.
ये पढ़ेंः जोधपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
आधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित भैरूसागर ग्राम पंचायत का भवन करीब 45 लाख 41 हजार की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस भवन में सरपंच कक्ष, ग्राम विकास अधिकारी, कर्मचारी, पटवारी, कृर्षि पर्यवेक्षक कक्ष, कम्प्यूटर, ई-मित्र कक्ष, ग्रामीणों के लिये मिनी बैंक की सुविधा भी उपलब्ध है.
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा, कांग्रेस कमेटी महासचिव लीला मदेरणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजू शर्मा, भैरूसागर सरपंच हीराराम मेघवाल, उप सरपंच अम्बालाल शर्मा, पूर्व उप सरपंच लक्षमण सिंह भाटी, नारायण सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य रामूराम गोदारा, कैलाश सोलंकी, भैरू सिंह मेवाड़ा, जगदीश जाणी, सिरमण्डी सरपंच मगनाराम मेघवास, तुलछाराम, भीयाराम प्रजापत सहित ग्रामीण मौजूद रहे.