ETV Bharat / state

Loot Case in Jodhpur: बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली...लूटपाट कर हुए फरार - बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

जोधपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार कर लूट (robbery from jodhpur businessman) की वारदात को अंजाम दिया है. घायल का अस्पताल में उपचार जारी है.

robbery from jodhpur businessman
फलोदी व्यापारी से लूट की घटना
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:36 PM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. फलोदी थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार सुबह एक व्यापारी (robbery from jodhpur businessman) को गोली मार (jodhpur businessman shot by robbers) कर लूट की घटना सामने आई है. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल व्यापारी को फलौदी उपखंड मुख्यालय पर लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों ने उसके पांव से गोली निकाल दी. थानाधिकारी राकेश ख्याली ने अशोक राठी से पूरी जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश के लिए टीमें भेजी है.

जानकारी के अनुसार मथानियां निवासी व्यापारी अशोक राठी का फैक्ट्री का ऑफिस बेंगटी गांव में है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे अशोक अपने पिता के साथ ऑफिस में थे. इसी दौरान कार सवार बदमाश वहां पहुंचे और अशोक राठी के पिता पर बंदूक तान दी और धक्का मुक्की कर रुपए मांगे. ये देख कर अशोक राठी ने अपने पिता को बचाने के लिए बीच बचाव किया. इस पर बदमाशों ने उसे ही निशाना बना लिया. अशोक बचने के लिए भागने लगा तो बदमाशों ने उसे पकड़कर उसके गले से सोने की चेन छीन ली. इतना ही नहीं, बदमाशों ने उस पर फायर किए जिसमें एक गोली उसके पांव में जा लगी.

व्यापारी को लूटने के बाद मारी गोली

पढ़ें-संपत्ति के लिए बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार, पांच गोली मार हो गया था फरार...

बदमाशों के कुछ नगदी भी ले जाने की बात सामने आई है. लेकिन अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि अशोक राठी प्रतिदिन अपने ऑफिस आते हैं. उनके पास नकद राशि भी होती है. इसको लेकर संभवत बदमाशों ने पहले ही रैकी कर रखी थी और आज मौका मिलते ही हमला कर दिया.

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. फलोदी थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार सुबह एक व्यापारी (robbery from jodhpur businessman) को गोली मार (jodhpur businessman shot by robbers) कर लूट की घटना सामने आई है. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल व्यापारी को फलौदी उपखंड मुख्यालय पर लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों ने उसके पांव से गोली निकाल दी. थानाधिकारी राकेश ख्याली ने अशोक राठी से पूरी जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश के लिए टीमें भेजी है.

जानकारी के अनुसार मथानियां निवासी व्यापारी अशोक राठी का फैक्ट्री का ऑफिस बेंगटी गांव में है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे अशोक अपने पिता के साथ ऑफिस में थे. इसी दौरान कार सवार बदमाश वहां पहुंचे और अशोक राठी के पिता पर बंदूक तान दी और धक्का मुक्की कर रुपए मांगे. ये देख कर अशोक राठी ने अपने पिता को बचाने के लिए बीच बचाव किया. इस पर बदमाशों ने उसे ही निशाना बना लिया. अशोक बचने के लिए भागने लगा तो बदमाशों ने उसे पकड़कर उसके गले से सोने की चेन छीन ली. इतना ही नहीं, बदमाशों ने उस पर फायर किए जिसमें एक गोली उसके पांव में जा लगी.

व्यापारी को लूटने के बाद मारी गोली

पढ़ें-संपत्ति के लिए बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार, पांच गोली मार हो गया था फरार...

बदमाशों के कुछ नगदी भी ले जाने की बात सामने आई है. लेकिन अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि अशोक राठी प्रतिदिन अपने ऑफिस आते हैं. उनके पास नकद राशि भी होती है. इसको लेकर संभवत बदमाशों ने पहले ही रैकी कर रखी थी और आज मौका मिलते ही हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.