ETV Bharat / state

जोधपुर से प्रवासी श्रमिकों की घर के लिए रवानगी, चेहरे पर झलकी खुशी

जोधपुर के लूणी में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और उनके रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी लेने के बाद उन्हें रोडवेज की बसों के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक भेजा गया.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  लूणी में प्रवासियों को भेजा, बिहार के प्रवासी
चेहरे पर झलकी खुशी
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:31 PM IST

लूणी (जोधपुर). राजस्थान सरकार का प्रवासी श्रमिकों को अपने प्रदेश वापस भेजने की मुहिम चल रही है. जिसके तहत बुधवार को लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

जिसमें राजस्थान सरकार की वेबसाइट में ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और उनके रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी लेने के बाद उन्हें रोडवेज की बसों के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक भेजा गया.

प्रवासियों को भेजा जा रहा है घर

पढ़ेंः मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया

साथ ही बुधवार सुबह से ही स्कूल परिसर में श्रमिकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इसके बाद दोपहर 2 बजे तक श्रमिकों के नाम पते नोट करने के बाद उन्हें निर्धारित बसों में टोकन देकर बैठाया गया. इस दौरान घर जाने की खुशी श्रमिकों के चेहरे पर साफ तौर पर नजर आई.

श्रमिकों ने बताया कि मजदूरी करने के लिए यहां आए थे, लेकिन कई दिनों से लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते काम सब ठप है और इसके चलते यहां पर रहना मुश्किल हो गया है. पास में सांगरिया, बासनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर काम करते हैं.

पढ़ेंः PHED के प्रमुख शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक

इनमें गत माह ही कुछ मजदूरों को निजी बसों से उत्तर प्रदेश सीमा तक छोड़ा गया था. लेकिन इसके बाद कई मजदूर रह गए हैं, जो अब लगातार घर जाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें सफलता मिल गई है. इस दौरान पुलिस प्रशासन और कई आला अधिकारी मौजूद रहें.

लूणी (जोधपुर). राजस्थान सरकार का प्रवासी श्रमिकों को अपने प्रदेश वापस भेजने की मुहिम चल रही है. जिसके तहत बुधवार को लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

जिसमें राजस्थान सरकार की वेबसाइट में ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और उनके रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी लेने के बाद उन्हें रोडवेज की बसों के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक भेजा गया.

प्रवासियों को भेजा जा रहा है घर

पढ़ेंः मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया

साथ ही बुधवार सुबह से ही स्कूल परिसर में श्रमिकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इसके बाद दोपहर 2 बजे तक श्रमिकों के नाम पते नोट करने के बाद उन्हें निर्धारित बसों में टोकन देकर बैठाया गया. इस दौरान घर जाने की खुशी श्रमिकों के चेहरे पर साफ तौर पर नजर आई.

श्रमिकों ने बताया कि मजदूरी करने के लिए यहां आए थे, लेकिन कई दिनों से लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते काम सब ठप है और इसके चलते यहां पर रहना मुश्किल हो गया है. पास में सांगरिया, बासनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर काम करते हैं.

पढ़ेंः PHED के प्रमुख शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक

इनमें गत माह ही कुछ मजदूरों को निजी बसों से उत्तर प्रदेश सीमा तक छोड़ा गया था. लेकिन इसके बाद कई मजदूर रह गए हैं, जो अब लगातार घर जाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें सफलता मिल गई है. इस दौरान पुलिस प्रशासन और कई आला अधिकारी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.