भोपालगढ़ (जोधपुर). बावरी समाज विकास संस्थान ने बिलाड़ा के जैतिवास गांव में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार को समुचित न्याय और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया है. यह ज्ञापन भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल को सौंप गया है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में वन विभाग की टीम पर पथराव, 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
बावरी समाज के सचिव संतोष कुमार गारासनी ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. इस घटना को लेकर समस्त भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बावरी समाज में गहरा रोष व्याप्त है. बावरी समाज की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर इस मामले में उचित कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की गई है.
इस अवसर पर अध्यक्ष सोहनराम बावरी, सचिव संतोष कुमार गारासनी, कोषाध्यक्ष गुमानराम बावरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामावतार बावरी, संगठन मंत्री पूनाराम सुवाणा, विधि सलाहकार पदमाराम रजलानी, सेवाराम, महेन्द्र, मदनलाल, भगानराम, सहीराम, सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जोधपुर
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की गई है. साथ ही घायल तीन मासूम बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए, बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य का उचित प्रबंधन और वयस्क होने पर सरकारी नौकरी की मांग की गई है.