ETV Bharat / state

जोधपुर: फलोदी में कोविड वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

फलोदी में गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर हाकम खान और उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा मौजूद रहे. आहूजा ने बताया कि आगामी 2 से 3 महीने में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा.

कोविड वैक्सिनेशन की तैयारियां, Preparations for Covid Vaccination
फलोदी में कोविड वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर की गई बैठक
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:53 PM IST

फलोदी (जोधपुर). फलोदी के सभागार कक्ष में भारत और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकम खान और फलोदी उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO

उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा ने बताया कि आगामी 2 से 3 महीने में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा. यह कार्य आम चुनाव से भी ज्यादा बड़े स्तर पर लंबे समय तक चलेगा और इसके लिए अग्रिम पंक्ति के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग जरूरी है. टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, पुलिस, सेना और जनता से सीधे जुड़े संबंधित विभागों के कर्मचारी, 50 साल से अधिक उम्र के नागरिक और गंभीर रूप से बीमार लोगों का वैक्सिनेशन प्राथमिकता से किया जाएगा.

पढ़ेंः बड़ा हादसाः कोटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की स्लैब गिरी, करीब 18 मजदूर घायल

टीकाकरण के लिए एमबीबीएस और बीडीएस डिग्रीधारी, नर्सिंगकर्मी, ट्रेनिंग करने वाले डाॅक्टर्स और नर्सिंगकर्मी, निजी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी. इस कार्य में लगने वाले सभी कार्मिकों और स्वयंसेवकों को जानकारी देने के लिये चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वैक्सीन रखने के लिए पीएचसी स्तर पर सेंटर बनाए जाएंगे.

पढ़ेंः बड़ा रेल हादसा टलाः टूटी पटरी से गुजरने वाली थी असम एक्सप्रेस, राजस्थान में भी है स्टॉपेज

एडीएम हाकम खान ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के टीकाकरण में सहयोग करने का आह्वान किया. एसडीएम यशपाल आहूजा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर उपखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक मंगलवार को करना तय किया गया है.

फलोदी (जोधपुर). फलोदी के सभागार कक्ष में भारत और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकम खान और फलोदी उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO

उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा ने बताया कि आगामी 2 से 3 महीने में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा. यह कार्य आम चुनाव से भी ज्यादा बड़े स्तर पर लंबे समय तक चलेगा और इसके लिए अग्रिम पंक्ति के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग जरूरी है. टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, पुलिस, सेना और जनता से सीधे जुड़े संबंधित विभागों के कर्मचारी, 50 साल से अधिक उम्र के नागरिक और गंभीर रूप से बीमार लोगों का वैक्सिनेशन प्राथमिकता से किया जाएगा.

पढ़ेंः बड़ा हादसाः कोटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की स्लैब गिरी, करीब 18 मजदूर घायल

टीकाकरण के लिए एमबीबीएस और बीडीएस डिग्रीधारी, नर्सिंगकर्मी, ट्रेनिंग करने वाले डाॅक्टर्स और नर्सिंगकर्मी, निजी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी. इस कार्य में लगने वाले सभी कार्मिकों और स्वयंसेवकों को जानकारी देने के लिये चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वैक्सीन रखने के लिए पीएचसी स्तर पर सेंटर बनाए जाएंगे.

पढ़ेंः बड़ा रेल हादसा टलाः टूटी पटरी से गुजरने वाली थी असम एक्सप्रेस, राजस्थान में भी है स्टॉपेज

एडीएम हाकम खान ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के टीकाकरण में सहयोग करने का आह्वान किया. एसडीएम यशपाल आहूजा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर उपखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक मंगलवार को करना तय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.