भोपालगढ़ (जोधपुर): राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग भी हुई. बैठक में रिपोर्टिंग और लाइनलिस्टिंग गैप को कम करने के लिए ट्रेनिंग दी गई.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने बताया, कि ब्लॉक के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों, डीइओ को PCTS, HMIS, आशा सॉफ्ट और ओजस सॉफ्टवेयर को लेकर चर्चा की गई. लाइनलिस्टिंग में कमी के चलते कार्यस्थिति का समीक्षा की गई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
DNO मुकेश सोलंकी और जिला आशा समन्वयक महावीर सिंह ने भी समय पर काम पूरा करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, ताकि बीसीएमओ, बीपीएम और डीईओ सेक्टर की स्थिति सुधार के लिए समय पर रिपोर्टिंग और लाइन लिस्टिंग करें.
पढ़ेंः जोधपुरः 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 40 हजार बच्चों को दवा पिलाने का टारगेट
DNO मुकेश सोलंकी ने आशा क्लेम फार्म के जरिये होने वाले भुगतान, आशा सॉफ्ट से भुगतान के बाद दस्तावेज फाइलिंग किये जाने से संबंधित जानकारी दी. डाटा ऑपरेटर से ब्लॉक प्रगति के साथ ही पोषण माह के दौरान आयोजित गतिविधियों की फोटो साइट पर अपलोड करने कहा गया है.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप चौधरी ने सॉफ्टवेयर समस्या को लेकर ट्रेनिंग के बाद सुधार की उम्मीद जताई और कर्मचारियों को भी प्रेरित किया.