ETV Bharat / state

Jodhpur RIFF 2023 : राजस्थानी धुन पर कत्थक के नृत्य ने बिखेरी रंगत, देश-विदेश के कलाकारों की जुगलबंदी ने बांधा समां

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 12:37 PM IST

जोधपुर के मेहरानगढ़ में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल जारी है. 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई कलाकार अपनी कला के प्रदर्शन से लोहा मनवा रहे हैं. विभिन्न संगीत की विधाओं के साथ कलाकार दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर रहे हैं. कई वाद्य यंत्रों व नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों में समां बांधा.

Rajasthan International Folk Festival in jodhpur
राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल
राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल

जोधपुर. मेहरानगढ़ में चल रहे रिफ (राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल) में शुक्रवार रात को देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जोरदार समा बांधा. खास तौर पर राजस्थानी गायन पर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. इस अनूठे फ्यूजन को देख हर कोई हतप्रभ था. लखनउ घराने से शिक्षा ले चुकी नृत्यांगना तारिणी त्रिपाठी ने राजस्थानी मांगणियार के गायन पर कत्थक नृत्य किया. मांगणियार लंगा कलाकारों के समूह साज के साथ मुंबई से आई तारिणी त्रिपाठी ने अलग-अलग दो परंपराओं को एक अद्वितीय तरीके से एक साथ लाने का सराहनीय प्रयास किया. साज के कलाकारों में सादिक खान, असिन खान व जाकिर खान शामिल थे.

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महानिदेशक जसवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि देर शाम को मांगणियार कलाकारों की ओर से लोक वाद्य कमायना की बेहतरीन प्रस्तुति हुई. लोक कलाकार घेवर, डरे व रोशन ने विदेशी कलाकारों की तिकड़ी स्यूनो अजरे, जेशर हज युशुफ के जादुई वायलिन के साथ जुगलबंदी की. साथ ही बरनाली चटोपाध्याया की ओर से बनारसी मांड ने दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया. राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क में 'एक रात खास लोक कलाकारों के साथ' कार्यक्रम के तहत लोक कलाकार सुगनाराम ने पारम्परिक लोक वाद्य रावणहत्था की प्रस्तुति दी. दीने खान की मोरचंग और सारंगी पर अन्य साथी कलाकारों सरदार, असिन लंगा, दायम खान, मंजूर व कुलटे खान बचिया, गंगा, सुन्दर देवी ने दर्शकों के समक्ष बेहद ही सार्थक कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान साथी कलाकार सुमित्रा देवी ने भी अपनी सुरीली आवाज से देर रात तक समां बांधे रखा. रिफ का समापन 30 अक्टूबर को होगा.

पढ़ें : World Music Day 2023 Special : संगीत एक संस्कृति, एक यूनिवर्सल लैंग्वेज, एक थेरेपी और रोजगार का साधन भी

आज रिफ में होंगे ये कार्यक्रम : सुबह 11 बजे के इंटरेक्टिव सेशन में मेवात के प्रसिद्ध संगीत के साथ पारम्परिक लोक वाद्यों मसक व जोगिया सारंगी की प्रस्तुति होगी. साथ ही खारी नृत्य व युवा कलाकार युसुफ खान की ओर से भंपग की भी प्रस्तुति होगी. सायं 5.30 बजे जसवन्त थड़ा पर मून राईज में साथी कलाकारों मरूगेन्द्र मोहादकर, रूपक धामनकर व प्रताप अवध की ओर से बांसुरी वादन होगा. सायं 7.30 बजे स्ट्रींग एण्ड बीट्स के तहत जनाना कोर्टयार्ड में मोहिनी देवी, सुगना देवी और आशा सपेरा की ओर से 'बुलंद आवाज कालबेलियों की' कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा आस्ट्रेलिया के सुप्रसिद्ध गिटार वादक जेफ लैंग व उनके साथ ड्रम पर साथी कलाकार ग्रेग सिहान मौजूद होंगे.

युवा देशी कलाकारों की ओर से फिरोज खान के नेतृत्व में ढोलक पर मांगणियार कलाकारों की प्रस्तुति होगी. स्मिता बेलूर की ओर से सुफियाना संगीत की प्रस्तुति होगी. दिलशाद खान, सदीक खान, जाकिर खान और साथी कलाकारों की ओर से संगीत की प्रस्तुति होगी. अर्स नोवा नपोली की ओर से नपोली स्ट्रीट म्यूजिक की प्रस्तुति होगी. देर रात्रि अंतिम प्रस्तुति में क्लब मेहरान के तहत सलीमकोट में महाराष्ट्र के कलाकारों की ओर से ढोल तासा की प्रस्तुति होगी.

राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल

जोधपुर. मेहरानगढ़ में चल रहे रिफ (राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल) में शुक्रवार रात को देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जोरदार समा बांधा. खास तौर पर राजस्थानी गायन पर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. इस अनूठे फ्यूजन को देख हर कोई हतप्रभ था. लखनउ घराने से शिक्षा ले चुकी नृत्यांगना तारिणी त्रिपाठी ने राजस्थानी मांगणियार के गायन पर कत्थक नृत्य किया. मांगणियार लंगा कलाकारों के समूह साज के साथ मुंबई से आई तारिणी त्रिपाठी ने अलग-अलग दो परंपराओं को एक अद्वितीय तरीके से एक साथ लाने का सराहनीय प्रयास किया. साज के कलाकारों में सादिक खान, असिन खान व जाकिर खान शामिल थे.

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महानिदेशक जसवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि देर शाम को मांगणियार कलाकारों की ओर से लोक वाद्य कमायना की बेहतरीन प्रस्तुति हुई. लोक कलाकार घेवर, डरे व रोशन ने विदेशी कलाकारों की तिकड़ी स्यूनो अजरे, जेशर हज युशुफ के जादुई वायलिन के साथ जुगलबंदी की. साथ ही बरनाली चटोपाध्याया की ओर से बनारसी मांड ने दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया. राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क में 'एक रात खास लोक कलाकारों के साथ' कार्यक्रम के तहत लोक कलाकार सुगनाराम ने पारम्परिक लोक वाद्य रावणहत्था की प्रस्तुति दी. दीने खान की मोरचंग और सारंगी पर अन्य साथी कलाकारों सरदार, असिन लंगा, दायम खान, मंजूर व कुलटे खान बचिया, गंगा, सुन्दर देवी ने दर्शकों के समक्ष बेहद ही सार्थक कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान साथी कलाकार सुमित्रा देवी ने भी अपनी सुरीली आवाज से देर रात तक समां बांधे रखा. रिफ का समापन 30 अक्टूबर को होगा.

पढ़ें : World Music Day 2023 Special : संगीत एक संस्कृति, एक यूनिवर्सल लैंग्वेज, एक थेरेपी और रोजगार का साधन भी

आज रिफ में होंगे ये कार्यक्रम : सुबह 11 बजे के इंटरेक्टिव सेशन में मेवात के प्रसिद्ध संगीत के साथ पारम्परिक लोक वाद्यों मसक व जोगिया सारंगी की प्रस्तुति होगी. साथ ही खारी नृत्य व युवा कलाकार युसुफ खान की ओर से भंपग की भी प्रस्तुति होगी. सायं 5.30 बजे जसवन्त थड़ा पर मून राईज में साथी कलाकारों मरूगेन्द्र मोहादकर, रूपक धामनकर व प्रताप अवध की ओर से बांसुरी वादन होगा. सायं 7.30 बजे स्ट्रींग एण्ड बीट्स के तहत जनाना कोर्टयार्ड में मोहिनी देवी, सुगना देवी और आशा सपेरा की ओर से 'बुलंद आवाज कालबेलियों की' कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा आस्ट्रेलिया के सुप्रसिद्ध गिटार वादक जेफ लैंग व उनके साथ ड्रम पर साथी कलाकार ग्रेग सिहान मौजूद होंगे.

युवा देशी कलाकारों की ओर से फिरोज खान के नेतृत्व में ढोलक पर मांगणियार कलाकारों की प्रस्तुति होगी. स्मिता बेलूर की ओर से सुफियाना संगीत की प्रस्तुति होगी. दिलशाद खान, सदीक खान, जाकिर खान और साथी कलाकारों की ओर से संगीत की प्रस्तुति होगी. अर्स नोवा नपोली की ओर से नपोली स्ट्रीट म्यूजिक की प्रस्तुति होगी. देर रात्रि अंतिम प्रस्तुति में क्लब मेहरान के तहत सलीमकोट में महाराष्ट्र के कलाकारों की ओर से ढोल तासा की प्रस्तुति होगी.

Last Updated : Oct 28, 2023, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.