ETV Bharat / state

जोधपुर स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित - jodhpur

रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं.

वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित
author img

By

Published : May 19, 2019, 8:38 PM IST

जोधपुर. रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग के बीच कई ट्रेनें प्रभावित भी हो रही हैं. ये निर्माण कार्य 10 अप्रैल से 19 मई तक किया जाना था. लेकिन, ये काम निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो पाया, जिसकी वजह से रेल प्रशासन ने अब इस काम की समय सीमा को बढ़ाकर 25 मई कर दी है. लिहाजा, कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा. जिसकी वजह से ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 74835 जोधपुर हिसार सवारी गाड़ी को 25 मई से जोधपुर से संचालित होने वाले रेल सेवा भगत की कोठी स्टेशन से 46 ट्रिप के लिए संचालित भी किया जाएगा.

आंशिक रूप से रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 74844 बाड़मेर-जोधपर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक रद्द रहेगी. इस ट्रेन की कुल 46 फेरे रद्द किए गए हैं.
  • गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बैंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच 25 मार्च तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 14 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 16508 बैंगलूर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 22 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 14 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बैंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच आंशिक रद्द रहेगी. यह ट्रेन 22 मई तक रद्द रहेगी इस ट्रेन की कुल 7 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 16534 बैंगलूर-जोधपुर ट्रेन रविवार भगत की कोठी जोधपुर के बीच आंशिक रद्द है. इस ट्रेन के कुल अभी तक सात फेरों को आंशिक रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 74840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को आंशिक रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 74838 पालनपुर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द है. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को रद्द किया है.
  • गाड़ी संख्या 74839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रूप से रद्द की गई है. साथ ही प्रशासन द्वारा इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को रद्द किया है.
  • गाड़ी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन राईकाबाग स्टेशन से जोधपुर स्टेशन के बीच 25 मई तक सदा रहेगी. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 54703 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन मेड़ता रोड स्टेशन से जोधपुर स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 47 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 54704 जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को जोधपुर मेड़ता रोड स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रूप से रद्द किया गया है. साथ ही इस ट्रेन के 46 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 14863/53/65 वाराणसी-जोधपुर ट्रेन को राइका बाग से जोधपुर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से 24 मई तक रद्द किया गया है. इस ट्रेन के कुल 47 फेरों को रद्द किया गया है.

जोधपुर. रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग के बीच कई ट्रेनें प्रभावित भी हो रही हैं. ये निर्माण कार्य 10 अप्रैल से 19 मई तक किया जाना था. लेकिन, ये काम निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो पाया, जिसकी वजह से रेल प्रशासन ने अब इस काम की समय सीमा को बढ़ाकर 25 मई कर दी है. लिहाजा, कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा. जिसकी वजह से ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 74835 जोधपुर हिसार सवारी गाड़ी को 25 मई से जोधपुर से संचालित होने वाले रेल सेवा भगत की कोठी स्टेशन से 46 ट्रिप के लिए संचालित भी किया जाएगा.

आंशिक रूप से रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 74844 बाड़मेर-जोधपर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक रद्द रहेगी. इस ट्रेन की कुल 46 फेरे रद्द किए गए हैं.
  • गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बैंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच 25 मार्च तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 14 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 16508 बैंगलूर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 22 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 14 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बैंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच आंशिक रद्द रहेगी. यह ट्रेन 22 मई तक रद्द रहेगी इस ट्रेन की कुल 7 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 16534 बैंगलूर-जोधपुर ट्रेन रविवार भगत की कोठी जोधपुर के बीच आंशिक रद्द है. इस ट्रेन के कुल अभी तक सात फेरों को आंशिक रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 74840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को आंशिक रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 74838 पालनपुर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द है. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को रद्द किया है.
  • गाड़ी संख्या 74839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रूप से रद्द की गई है. साथ ही प्रशासन द्वारा इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को रद्द किया है.
  • गाड़ी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन राईकाबाग स्टेशन से जोधपुर स्टेशन के बीच 25 मई तक सदा रहेगी. इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 54703 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन मेड़ता रोड स्टेशन से जोधपुर स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी. इस ट्रेन के कुल 47 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 54704 जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को जोधपुर मेड़ता रोड स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रूप से रद्द किया गया है. साथ ही इस ट्रेन के 46 फेरों को रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 14863/53/65 वाराणसी-जोधपुर ट्रेन को राइका बाग से जोधपुर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से 24 मई तक रद्द किया गया है. इस ट्रेन के कुल 47 फेरों को रद्द किया गया है.
Intro:एंकर-- जोधपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है,,,


Body:जोधपुर रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के कारण जोधपुर जयपुर रेल मार्ग के बीच कई ट्रेनें प्रभावित भी हो रही है यह निर्माण कार्य 10 अप्रैल से 19 मई तक किया जाना था लेकिन यह काम इस अवधि में पूरा नहीं हो पाया जिसके बाद रेल प्रशासन ने अब इस काम की अवधि को बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है जिसके कारण कई ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी तो कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया जाएगा जिससे कई ट्रेन में आंशिक रद्द भी रहेंगी,,,, वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 74835 जोधपुर हिसार सवारी गाड़ी को 25 मई से जोधपुर से संचालित होने वाले रेल सेवा भगत की कोठी स्टेशन से 46 ट्रिप के लिए संचालित भी किया जाएगा,,,

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

1--74844 बाड़मेर जोधपर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक रद्द रहेगी इस ट्रेन की कुल 46 फेरे रद्द किए गए हैं


2-- 16507 जोधपुर बैंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच 25 मार्च तक आंशिक रद्द रहेगी इस ट्रेन के कुल 14 फेरों को रद्द किया गया है

3-- 16508 बैंगलूर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 22 मई तक आंशिक रद्द रहेगी इस प्रेम के कुल 14 फेरे को रद्द किया गया है

4-- 16533 जोधपुर बैंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच आंशिक रहेगी यह ट्रेन 22 मई तक रद्द रहेगी इस ट्रेन की कुल 7 फेरों को रद्द किया गया है

5-- 16534 बैंगलूर जोधपुर ट्रेन आज भगत की कोठी जोधपुर के बीच आंशिक रद्द है इस ट्रेन के कुल अभी तक सात फेरों को आंशिक रद्द किया है

6-- 74840 बाड़मेर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी इस ट्रेन के कुल 46 फैरो को आंशिक रद्द किया गया है

7-- 12479 जोधपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी इस ट्रेन के कुल 46 फेरों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है

8-- 74838 पालनपुर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द है इस ट्रेन के कुल 46 पैरों को रद्द किया है

9-- 74839 जोधपुर बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर भगत की कोठी स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रूप से रद्द की गई है साथ ही प्रशासन द्वारा इस ट्रेन के कुल 46 फ़ैरो को रद्द किया है

10-- 14809 जैसलमेर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन राईकाबाग स्टेशन से जोधपुर स्टेशन के बीच 25 मई तक सदा रहेगी इस ट्रेन के कुल 46 फ़ैरो को रद्द किया गया है

11- 54703 अबोहर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन मेड़ता रोड स्टेशन से जोधपुर स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रद्द रहेगी इस ट्रेन के कुल 47 फ़ैरो को रद्द किया गया है

12-- 54704 जोधपुर बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को जोधपुर मेड़ता रोड स्टेशन के बीच 25 मई तक आंशिक रूप से रद्द किया गया है साथ ही इस ट्रेन के 46 फेरे रद्द किए गए हैं

13-- 14863/53/65 वाराणसी जोधपुर ट्रेन को राइका बाग से जोधपुर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से 24 मई तक रद्द किया गया है इस ट्रेन के कुल 47 फ़ैरो को रद्द किया गया है








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.