ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका को किया ब्लैकमेल, मंगेतर को भेजे आपत्तिजनक फोटो, सगाई के एक दिन पहले रिश्ता टूटा

जोधपुर में प्रेमिका की शादी कहीं और ठीक होने पर प्रेमी ने शादी करने का दबाव बनाया. इसके बाद आपत्तिजनक फोटो उसके मंगेतर को भेज दिए, जिसके चलते उसका रिश्ता टूट गया. इससे परेशान होकर परिवार ने मामला दर्ज करवाया है.

man Blackmailed Girlfriend to get married
man Blackmailed Girlfriend to get married
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 5:51 PM IST

जोधपुर. शहर के रातानाड़ा थाने में युवती को उसके प्रेमी की ओर से शादी करने के लिए दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि शादी से मना करने पर प्रेमी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूली करने का भी प्रयास किया. इसके बाद भी जब प्रेमिका और उसके परिजन नहीं माने तो आरोपी युवक ने युवती के मंगेतर को फोटो भेज दिए. इसके चलते युवती का रिश्ता टूट गया. परेशान होकर परिजनों ने पुलिस में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पौत्री का रिश्ता एक सरकारी नौकरी करने वाले युवक से हो रहा था. इस दौरान बिलाडा क्षेत्र निवासी आरोपी युवक ने पौत्री को लगातार फोन करने शुरू कर दिए. वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा. साथ ही कहीं और शादी नहीं होने देने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं उसने जान से मारने की भी धमकी दी. जब इन सब के बाद भी उन्होंने बात नहीं मानी तो उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी.

पढ़ें. Rape in Barmer: घर में नाबालिग के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए

एक दिन पहले तोड़ा रिश्ता : इससे घबराकर युवती ने अपने पिता को जानकारी दी. इसपर युवती के पिता आरोपी के पिता से मिले तो उन्होंने कहा कि वह अब नहीं धमकाएगा, लेकिन इसके लिए 50 हजार रुपए देने होंगे. जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी और उसके सा​थियों ने युवती के मंगेतर को फोन कर भला बुरा कहा और आपत्तिजनक फोटो भेज दिए. 14 दिसंबर को सगाई से ठीक एक दिन पहले युवती के मंगेतर ने आपत्तिजनक फोटो की बात करते हुए रिश्ता तोड़ दिया. इससे युवती सदमें आ गई. इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है.

जोधपुर. शहर के रातानाड़ा थाने में युवती को उसके प्रेमी की ओर से शादी करने के लिए दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि शादी से मना करने पर प्रेमी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूली करने का भी प्रयास किया. इसके बाद भी जब प्रेमिका और उसके परिजन नहीं माने तो आरोपी युवक ने युवती के मंगेतर को फोटो भेज दिए. इसके चलते युवती का रिश्ता टूट गया. परेशान होकर परिजनों ने पुलिस में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पौत्री का रिश्ता एक सरकारी नौकरी करने वाले युवक से हो रहा था. इस दौरान बिलाडा क्षेत्र निवासी आरोपी युवक ने पौत्री को लगातार फोन करने शुरू कर दिए. वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा. साथ ही कहीं और शादी नहीं होने देने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं उसने जान से मारने की भी धमकी दी. जब इन सब के बाद भी उन्होंने बात नहीं मानी तो उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी.

पढ़ें. Rape in Barmer: घर में नाबालिग के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए

एक दिन पहले तोड़ा रिश्ता : इससे घबराकर युवती ने अपने पिता को जानकारी दी. इसपर युवती के पिता आरोपी के पिता से मिले तो उन्होंने कहा कि वह अब नहीं धमकाएगा, लेकिन इसके लिए 50 हजार रुपए देने होंगे. जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी और उसके सा​थियों ने युवती के मंगेतर को फोन कर भला बुरा कहा और आपत्तिजनक फोटो भेज दिए. 14 दिसंबर को सगाई से ठीक एक दिन पहले युवती के मंगेतर ने आपत्तिजनक फोटो की बात करते हुए रिश्ता तोड़ दिया. इससे युवती सदमें आ गई. इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है.

Last Updated : Dec 18, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.