ETV Bharat / state

Loot in Jodhpur: ज्वेलर से 7 लाख की लूट, 100 ग्राम सोना भी ले गए - Rajasthan crime news

जोधपुर में ज्वेलर से बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए (Loot from Jeweller in Jodhpur). बैग में 100 ग्राम सोना भी था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Loot in Jodhpur  Jodhpur latest news
Loot in Jodhpur Jodhpur latest news
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:52 PM IST

जोधपुर. शहर के बाहरी इलाके में लुटेरों का आतंक कायम है. लोगों के साथ मोबाइल की छीना झपटी की घटनाएं होती रहती है लेकिन शुक्रवार को शहर के बनाड थाना क्षेत्र में देर शाम को बदमाश ज्वेलर से 7 लाख रुपए और 100 ग्राम सोना लूटकर भाग गए (Loot from Jeweller in Jodhpur).

बनाड़ थाने के नांदडी निवासी डांगियावास में ज्वेलरी का काम करने वाला ताराचंद सोनी शाम को अपनी दुकान बंद कर मोटर साइकिल से जोधपुर की ओर रवाना हुआ. रास्ते में देवलिया गांव के आसपास कुछ मोटरसाइकिल सवार तेजी से उसके पीछे से आए और उसके आगे आकर मोटरसाइकिल रोक दी. बदमाशों ने ताराचंद के पास मौजूद उसका बैग छीनने का प्रयास शुरू किया. ताराचंद ने बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाश बैग लूट कर भाग गए. जिसकी सूचना ताराचंद ने पुलिस और अपने परिजनों को दी. बनाड़ थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें. फ्यूल टैंक का ढक्कन निकाल कर डुप्लिकेट चाबी बनाकर कार चोरी करने वाले गिरफ्तार, 7 गाड़ी बरामद

ताराचंद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था उसके पास बैग में 7 लाख 5 हजार नगद थे और 100 ग्राम सोना भी था. जिसकी कीमत करीब 5 लाख है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. इसके अलावा ताराचंद से भी लंबी पूछताछ की है. घटना सड़क पर हुई है उसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है. इधर पुलिस सूत्रों की माने तो उन्हें ताराचंद की बात पर भी शक है. फिलहाल, ताराचंद की रिपोर्ट पर जांच शुरू की है.

जोधपुर. शहर के बाहरी इलाके में लुटेरों का आतंक कायम है. लोगों के साथ मोबाइल की छीना झपटी की घटनाएं होती रहती है लेकिन शुक्रवार को शहर के बनाड थाना क्षेत्र में देर शाम को बदमाश ज्वेलर से 7 लाख रुपए और 100 ग्राम सोना लूटकर भाग गए (Loot from Jeweller in Jodhpur).

बनाड़ थाने के नांदडी निवासी डांगियावास में ज्वेलरी का काम करने वाला ताराचंद सोनी शाम को अपनी दुकान बंद कर मोटर साइकिल से जोधपुर की ओर रवाना हुआ. रास्ते में देवलिया गांव के आसपास कुछ मोटरसाइकिल सवार तेजी से उसके पीछे से आए और उसके आगे आकर मोटरसाइकिल रोक दी. बदमाशों ने ताराचंद के पास मौजूद उसका बैग छीनने का प्रयास शुरू किया. ताराचंद ने बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाश बैग लूट कर भाग गए. जिसकी सूचना ताराचंद ने पुलिस और अपने परिजनों को दी. बनाड़ थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें. फ्यूल टैंक का ढक्कन निकाल कर डुप्लिकेट चाबी बनाकर कार चोरी करने वाले गिरफ्तार, 7 गाड़ी बरामद

ताराचंद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था उसके पास बैग में 7 लाख 5 हजार नगद थे और 100 ग्राम सोना भी था. जिसकी कीमत करीब 5 लाख है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. इसके अलावा ताराचंद से भी लंबी पूछताछ की है. घटना सड़क पर हुई है उसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है. इधर पुलिस सूत्रों की माने तो उन्हें ताराचंद की बात पर भी शक है. फिलहाल, ताराचंद की रिपोर्ट पर जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.