लोहावट(जोधपुर). लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई ने शनिवार को भजननगर में पंचायत भवन का शिलान्यास किया. साथ ही 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण भी किया. बता दें करीब एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी जीएसएस के चालू हो जाने से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी.
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक विशनोई ने कहा कि लोहावट विधानसभा क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव से चहुंमुखी विकास करवाया जायेगा. उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनता से वादों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने भजनगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की.
पढ़ें- जोधपुर में शिक्षक से बिटकॉइन दिलाने के नाम पर 15 लाख लेने वाला दलाल भी फ्रॉड का शिकार हो गया
जोधपुर: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके परक जोधपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और अहिंसक आंदोलन आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.