जोधपुर. रसद विभाग द्वारा मंगलवार को जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र स्थित निजी ऑटो रिपेयर की दुकान पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विभाग की टीम को अवैध रूप से गाड़ी में गैस भरते हुए एक युवक को धर-दबोचा. इसके साथ ही विभाग की टीम ने मौके से गाड़ी में गैस भरने के लिए रखे गए 17 गैस सिलेंडर को जप्त किया है. साथ ही अवैध रूप से गैस भरने वाली मशीन को भी विभाग की टीम ने जप्त कर लिया है. बता दे कि रसद विभाग द्वारा जोधपुर में काफी लंबे अंतराल के बाद कार्रवाई की गई है.
जोधपुर जिला रसद विभाग के अधिकारी ओपी हर्ष ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिप हाउस इलाके में एक निजी ऑटो रिपेयर दुकान द्वारा अवैध रूप से गाड़ियों में गैस भरने की सूचना मिल रही थी. जिस पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छापेमारी कर मौके से एक युवक को गाड़ियों में गैस भरते हुए दबोचा. साथ ही दुकान के पीछे गोदाम से कुल 17 गैस के सिलेंडर भी जप्त किया है.
यह भी पढ़े: ...यही वजह थी कि गांधी आश्रम व्यवस्था पर जोर देते थे
विभाग की टीम द्वारा मौके से वजन तोलने का कांटा गैस भरने की मशीन सहित गैस सिलेंडर को भी जप्त किया है. रसद विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिपेयर संचालक के पास गाड़ियों में गैस भरने को लेकर किसी प्रकार का कोई लाइसेंस या परमिशन नहीं थी. वह अवैध रूप से गाड़ी में गैस भरने का काम कर रहा था जिस पर विभाग ने कार्रवाई की है.