ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में व्याख्याताओं ने अपनी मांगों के लिए हाथों पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जोधपुर के ओसियां में बुधवार को शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) के आह्वान पर उपखण्ड मुख्यालय पर अपनी मांगों के लिए हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने सभी व्याख्याताओं से आगामी 5 मार्च को जयपुर में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया.

ओसियां जोधपुर न्यूज़, lecturers protest in Jodhpur
जोधपुर के ओसियां में व्याख्याताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:59 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां में बुधवार को शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के आह्वान पर उपखण्ड मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि हम पिछले दिनों से पदोन्नति को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही.

पढ़ें: अजमेर: डीएम और निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का लिया जायजा, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि व्याख्याताओं कि प्रमुख मांग संख्यात्मक अनुपात 92:08 में पदोन्नति व वेतन विसंगति व वेतन विसंगति को दूर ना करने के विरोध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बुधवार को सभी व्याख्याताओं ने स्कूलों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया. वहीं, लक्ष्मण चौधरी ने सभी व्याख्याताओं से आगामी 5 मार्च को जयपुर में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया.

ओसियां जोधपुर न्यूज़, lecturers protest in Jodhpur
जोधपुर के ओसियां में व्याख्याताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में व्याख्याताओं कि संख्या लगभग 54,000 और प्रधानाध्यापकों के लगभग 3500 पद हैं. दोनों एक ही कैडर के अधिकारी हैं. वहीं, दोनों पदों के बाद अगली पदोन्नति प्रधानाचार्य पद पर होती है, जिसका अनुपात 67:33 है. इसको लेकर पूरे प्रदेश के व्याख्याताओं में भारी आक्रोश है.

पढ़ें: राजस्थान हाइकोर्ट में दशकों पुराना पेड़ अचानक हुआ धराशायी, एक व्यक्ति घायल

बता दें कि ओसियां ब्लॉक के सभी व्याख्याताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये सरकार से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति का अनुपात 67:33 की बजाय 92:08 रखने कि मांग की है ओर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान व्याख्याता भीयाराम जाखड़, पुखराज चाण्डक, आनंदप्रकाश कल्ला, बीरमाराम बेंदा, रामरख ,अनीता सुखाडिय़ा,जगदीश विश्नोई सहित कई व्याख्याता मौजूद रहे.

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां में बुधवार को शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के आह्वान पर उपखण्ड मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि हम पिछले दिनों से पदोन्नति को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही.

पढ़ें: अजमेर: डीएम और निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का लिया जायजा, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि व्याख्याताओं कि प्रमुख मांग संख्यात्मक अनुपात 92:08 में पदोन्नति व वेतन विसंगति व वेतन विसंगति को दूर ना करने के विरोध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बुधवार को सभी व्याख्याताओं ने स्कूलों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया. वहीं, लक्ष्मण चौधरी ने सभी व्याख्याताओं से आगामी 5 मार्च को जयपुर में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया.

ओसियां जोधपुर न्यूज़, lecturers protest in Jodhpur
जोधपुर के ओसियां में व्याख्याताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में व्याख्याताओं कि संख्या लगभग 54,000 और प्रधानाध्यापकों के लगभग 3500 पद हैं. दोनों एक ही कैडर के अधिकारी हैं. वहीं, दोनों पदों के बाद अगली पदोन्नति प्रधानाचार्य पद पर होती है, जिसका अनुपात 67:33 है. इसको लेकर पूरे प्रदेश के व्याख्याताओं में भारी आक्रोश है.

पढ़ें: राजस्थान हाइकोर्ट में दशकों पुराना पेड़ अचानक हुआ धराशायी, एक व्यक्ति घायल

बता दें कि ओसियां ब्लॉक के सभी व्याख्याताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये सरकार से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति का अनुपात 67:33 की बजाय 92:08 रखने कि मांग की है ओर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान व्याख्याता भीयाराम जाखड़, पुखराज चाण्डक, आनंदप्रकाश कल्ला, बीरमाराम बेंदा, रामरख ,अनीता सुखाडिय़ा,जगदीश विश्नोई सहित कई व्याख्याता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.