जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा शनिवार को महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती होने के चलते आज की यात्रा को "शक्ति वॉक" नाम दिया गया. इस मौके पर दिव्या मदेरणा ने राहुल गांधी के साथ कदम मिलाए. दोनों काफी दूर तक साथ-साथ पैदल चले. यात्रा अभी महाराष्ट्र से निकल रही है. 3 दिसंबर को यह यात्रा राजस्थान पहुंचेगी. इस दौरान विधायक कृष्णा पूनिया भी यात्रा में शामिल रहीं.
दिव्या मदेरणा प्रदेश में यात्रा की जिम्मेदारी लेने वाले धर्मेंद्र राठौड़ की सक्रियता को लेकर भी सवाल उठा (Divya Maderna Joins Bharat Jodo Yatra) चुकी हैं, क्योंकि राठौड़ भी शांति धारीवाल और महेश शर्मा की तरह 25 सितंबर की घटना के मामले में अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए हैं. इस राजनीतिक उठा-पटक के बाद से दिव्या मदेरणा लगातार आलाकमान की खिलाफत करने वाले मंत्रियों पर आक्रामक बनी हुई हैं.