जोधपुर. लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को दोनों पार्टियों ने प्रचार-प्रसार के लिए अभियान तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र लोहावट के गांव का दौरा किया. जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जोधपुर से एक कमल खिलाने का आह्वान करते हुए अपने लिए मत एवं समर्थन मांगा.
वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने यह घोषणा की है कि कांग्रेस के उम्मीदवार वैभव गहलोत सोमवार को सुबह ट्रेन से जोधपुर पहुंचेंगे. साथ ही कांग्रेस ने संगठन को सक्रिय करने के लिए मंडल और ब्लॉक स्तर की बैठक शुरू कर दी है. शनिवार को शास्त्री नगर मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई.
शहर जिला भारतीय जनता पार्टी ने चौकीदार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबोधन के लिए शहर के लोगों से जनसंपर्क किया. साथ ही जिला अध्यक्ष जगत नारायण ने जोशी ने वैभव गहलोत के प्रवासी होने का बयान दिया.
जोशी ने कहा कि वैभव गहलोत कभी-कभार ही जोधपुर आते हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसा और कहा कि उनकी दावेदारी को नजरअंदाज कर कांग्रेस ने उन पर उम्मीदवार थोप दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पहले पिता अशोक गहलोत की सेवा करते थे और बेटे वैभव गहलोत की सेवा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार आगे बढ़ाते हुए शास्त्री सर्किल पर शाम को हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.