ETV Bharat / state

जोधपुर में रक्षाबंधन पर पतंगबाजी का चलन, Go Corona Go के स्लोगन से भरे आसमान - kite flying in Jodhpur

जोधपुर में रक्षाबंधन पर पतंगबाजी (kite flying) का चलन है. इस बार शहर का आसमान गो कोरोना गो जैसे जागरुकता संदेश से भरा नजर आएगा.

Rakshabandhan in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर में पतंगबाजी
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:29 PM IST

जोधपुर. सूर्यनगरी में रक्षाबंधन के दिन होने वाली पतंगबाजी के दौरान आकाश में पतंगों पर कोरोना वायरस जागरूकता के संदेश में नजर आएंगे. जोधपुर शहर में बिक रही पतंगों पर गो कोरोना गो के स्लोगन भी नजर आने लगे हैं.

पतंग व्यवसायियों का कहना है कि सभी लोग चाहते हैं कि कोरोना से मुक्ति मिल जाए. इसलिए इस प्रकार के संदेश पतंगों पर छापे गए हैं. जोधपुर में रक्षाबंधन के दिन से ही अगले 10 दिन तक पतंगबाजी (kite flying in Jodhpur) का माहौल रहता है. इसके लिए शनिवार को पतंगों की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ नजर आई. हालांकि, पतंगबाजी 15 अगस्त से शुरू होती है लेकिन रक्षाबंधन का दिन खास तौर से भीतरी शहर में पतंगबाजी का माहौल रहता है.

जोधपुर में पतंगबाजी

शहर पतंग व्यवसायी ने बताया कि इस बार लखनऊ, मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों से नई डिजाइन की फैंसी पतंग भी आई है. जिनमें कमान लगे होते हैं. ऐसी पतंग से पतंगबाजी करना आसान होता है.

यह भी पढ़ें. Weather Forecast: राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert

चाइनीज मांझे से दूरी का आह्वान

जोधपुर शहर में पतंगबाजी से ठीक पहले ही सदर बाजार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति से बड़ी संख्या में चाइनीज मांझा बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस ने सभी पतंग व्यवसायी से कहा है कि वे चाइनीज मांझे से दूरी बनाए रखें. जिसके चलते पतंग बेचने वाले भी लोगों से यही कहते हैं कि चाइनीज मांझा काम में नहीं ले. यह नुकसान दायक है.

जोधपुर. सूर्यनगरी में रक्षाबंधन के दिन होने वाली पतंगबाजी के दौरान आकाश में पतंगों पर कोरोना वायरस जागरूकता के संदेश में नजर आएंगे. जोधपुर शहर में बिक रही पतंगों पर गो कोरोना गो के स्लोगन भी नजर आने लगे हैं.

पतंग व्यवसायियों का कहना है कि सभी लोग चाहते हैं कि कोरोना से मुक्ति मिल जाए. इसलिए इस प्रकार के संदेश पतंगों पर छापे गए हैं. जोधपुर में रक्षाबंधन के दिन से ही अगले 10 दिन तक पतंगबाजी (kite flying in Jodhpur) का माहौल रहता है. इसके लिए शनिवार को पतंगों की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ नजर आई. हालांकि, पतंगबाजी 15 अगस्त से शुरू होती है लेकिन रक्षाबंधन का दिन खास तौर से भीतरी शहर में पतंगबाजी का माहौल रहता है.

जोधपुर में पतंगबाजी

शहर पतंग व्यवसायी ने बताया कि इस बार लखनऊ, मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों से नई डिजाइन की फैंसी पतंग भी आई है. जिनमें कमान लगे होते हैं. ऐसी पतंग से पतंगबाजी करना आसान होता है.

यह भी पढ़ें. Weather Forecast: राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert

चाइनीज मांझे से दूरी का आह्वान

जोधपुर शहर में पतंगबाजी से ठीक पहले ही सदर बाजार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति से बड़ी संख्या में चाइनीज मांझा बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस ने सभी पतंग व्यवसायी से कहा है कि वे चाइनीज मांझे से दूरी बनाए रखें. जिसके चलते पतंग बेचने वाले भी लोगों से यही कहते हैं कि चाइनीज मांझा काम में नहीं ले. यह नुकसान दायक है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.