ETV Bharat / state

परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, 2 आरोपी हिरासत में - Women Crime in Rajasthan

Women Crime in Rajasthan, फलोदी के एक गांव में परीक्षा देकर लौट रही एक स्कूली छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले युवक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Rape of a student returning home after giving exams
परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा का दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 9:08 AM IST

जोधपुर. निकटवर्ती फलोदी जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. घटना के समय आरोपी का साथी भी सहयोगी था, इसलिए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ सामूहिक बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है.

वृत्ताधिकारी शंकरलाल ने बताया कि फलोदी जिले के एक गांव में 11 दिसंबर को कक्षा दसवीं की छात्रा परीक्षा देकर घर आ रही थी. इस दौरान नाबालिग का अपहरण कर मोटर साइकिल से आरोपी उसे सुनसान इलाके में ले गए, जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की उम्र 15 साल थी. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ 12 दिसंबर को मामला दर्ज करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.

पढ़ें : दौसा में मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 500 लोगों से हुई पूछताछ, जानें कैसे हुई आरोपी की शिनाख्त

परीक्षा देकर घर लौटते वक्त हुई वारदात : वृत्ताधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है. इन दिनों उसकी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. 11 दिसम्बर को वह परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रही थी. रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक मिले. उन्होंने छात्रा को रोका. इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती उसे बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह ले गया, जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा युवक उसका सहयोगी रहा.

दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने छात्रा को छोड़ दिया. पीड़िता ने घर जाकर परिजनों की घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर दोनों युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बुधवार को पीड़िता के बयान लेकर उसका मेडिकल करवाया. इसके बाद देर शाम को दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

जोधपुर. निकटवर्ती फलोदी जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. घटना के समय आरोपी का साथी भी सहयोगी था, इसलिए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ सामूहिक बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है.

वृत्ताधिकारी शंकरलाल ने बताया कि फलोदी जिले के एक गांव में 11 दिसंबर को कक्षा दसवीं की छात्रा परीक्षा देकर घर आ रही थी. इस दौरान नाबालिग का अपहरण कर मोटर साइकिल से आरोपी उसे सुनसान इलाके में ले गए, जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की उम्र 15 साल थी. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ 12 दिसंबर को मामला दर्ज करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.

पढ़ें : दौसा में मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 500 लोगों से हुई पूछताछ, जानें कैसे हुई आरोपी की शिनाख्त

परीक्षा देकर घर लौटते वक्त हुई वारदात : वृत्ताधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है. इन दिनों उसकी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. 11 दिसम्बर को वह परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रही थी. रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक मिले. उन्होंने छात्रा को रोका. इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती उसे बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह ले गया, जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा युवक उसका सहयोगी रहा.

दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने छात्रा को छोड़ दिया. पीड़िता ने घर जाकर परिजनों की घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर दोनों युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बुधवार को पीड़िता के बयान लेकर उसका मेडिकल करवाया. इसके बाद देर शाम को दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.