जोधपुर. पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस केस का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिस को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिसको देखते हुए जोधपुर शिक्षा विभाग ने भी राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों की पालना के तहत काम करना शुरू कर दिया है.
राजस्थान सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया है. उसी के साथ आठवीं-नवमी और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के भी निर्देश जारी किए हैं. जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों की पालना के तहत शिक्षा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत की आम जनता से अपील, 'कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है, सावधान रहें'
जिसके तहत जोधपुर जिला कलेक्टर के निर्देशन में एक अलग से टीम का गठन किया गया है, जो कि सरकारी और निजी स्कूलों में जाकर वहां जांच करती है. अगर किसी भी स्कूल में अध्ययन करते हुए छात्र पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. अब तक शिक्षा विभाग के चार स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर बीकानेर मुख्य कार्यालय में शिकायत भिजवाई गई है.
8वीं और 11वीं के छात्र होंगे प्रमोट
वहीं प्रेमचंद सांखला का कहना है कि अगर निजी और सरकारी स्कूलों की ओर से नियमों का उल्लंघन किया गया तो विभाग की ओर से उनकी मान्यता रद्द भी करवाई जाएगी. साथ ही विभाग में अब छात्रों को प्रमोट करने की भी तैयारी शुरू कर दी है. जल्दी ही नियम अनुसार आठवीं नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट कर दिया जाएगा.