जोधपुर. शहर के ग्रामीण तिंवरी तहसील ग्राम पंचायत के जुड़े इलाके में राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत भवानी सिंह का हाल ही में आई तबादला सूची में नाम आने के बाद उनका तबादला कर दिया गया है. ऐसें में शुक्रवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बताया जा रहा है कि जब छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य के तबादले की सूचना मिली तो सभी काफी निराश हुए. उसके बाद लगभग चार दिन पहले से स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य को वापस उसी स्कूल में लगाने की मांग को लेकर स्कूल के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे थे.
पढ़े: कहीं तबादले होने का विरोध, कहीं तबादला नहीं होने पर विरोध, विद्यार्थी सड़कों पर उतरे
ऐसे में पिछले चार दिनों से स्कूल के गेट पर ताला जड़ा हुआ है. वहीं लगातार चार दिनों से प्रदर्शन करने के बावजूद भी जब किसी तरह की सुनवाई नहीं की गई तब सभी मिलकर जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शुक्रवार दोपहर जोधपुर जिला कलेक्टर परिसर में पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी की.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक भवानी सिंह को सरकार जब तक राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय में वापस नहीं लगाएगी, तब तक छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय का ताला नहीं खोला जाएगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर सरकार उन्हें इस स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर नहीं लगाती है, तो लगभग 450 के करीब बच्चे स्कूल को छोड़ देंगे और स्कूल से टीसी ले लेंगे.
छात्रों ने बताया कि तीन साल पहले इस सरकारी विद्यालय के हालात काफी खराब थे. लेकिन भवानी सिंह जी द्वारा प्रधानाध्यापक का पद ज्वाइन करने के बाद उन्होंने इस स्कूल के विकास को लेकर कई काम किए हैं. पहले यहां 50 विद्यार्थी पढ़ते थे. लेकिन प्रधानाध्यापक के कार्य से प्रेरित होकर वर्तमान में यहां लगभग 450 के करीब विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.