लोहावट (जोधपुर). जिले की बापिणी पंचायत समिति के कपूरिया ग्राम पंचायत से सरपंच प्रत्याशी गोपाल सिंह का पशु-बाड़े में फंदे से लटकता शव मिला. बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही गोपाल सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था. फिलहाल, मतोड़ा थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बापिणी पंचायत समिति के ग्राम कपूरिया में एक दिन पूर्व सरपंच चुनाव का फॉर्म भरने वाले प्रत्याशी गोपाल सिंह का शव उसके ही खेत में बने पशु-बाड़े में लटका हुआ मिला. यह मामला सरपंच पद प्रत्याशी से जुड़ा होने के चलते कई संदेह पैदा कर रहा है. वहीं, पुलिस ने यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपूरिया निवासी गोपाल सिंह ने सरपंच पद के लिए डमी फार्म भरा था. नाम वापसी का तय समय पूर्ण होने बाद केंद्र पर पहुंचे गोपाल सिंह अपना नाम वापस नहीं ले पाए और उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटन कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह अपने ही खेत में बने पशु-बाड़े में गोपाल सिंह का शव चुन्नी से लटका हुआ मिला.
पढ़ें- जोधपुर में फिर से वीकेंड लॉकडाउन, शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक व्यवस्था लागू
इसके सुबह जब घर के सदस्य पशुओं की देखभाल करने पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ओसियां स्थित मोर्चरी से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, सरपंच प्रत्याशी द्वारा आत्महत्या करने की सुचना के बाद एडीएम हाकम खान, एसपी दीपक शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मतोड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.