जोधपुर : राजस्थान हाई कोर्ट में गुर्जर सहित पांच जातियों को 5 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के मामले की सुनवाई सोमवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाने के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर शनिवार को सुनवाई का ट्रायल किया गया. मुख्य न्यायाधीश की अदालत में निक्की टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के लिए उपकरण लगाए तो दूसरी और जयपुर में एक टीम ने ई-उपकरण लगाए. बाद में दोनों टीमों के बीच वार्तालाप हुई.
पढ़ें : अलवर में हुई घटनाएं झूठी, भिवाड़ी की घटना है असल में 'मॉब लिंचिंग' : ज्ञानदेव आहूजा
इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील अभिनव शर्मा व राज्य के महाधिवक्ता एमएस सिंगरी मौजूद रहे. अभिनव शर्मा ने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले दिनों में इसका उपयोग बढ़ जाएगा और इससे वकीलों के समय की भी बचत होगी. वर्तमान में कई मामलों में जयपुर में बैठे वकीलों को यहां सुनवाई के लिए आना होता है, पर अब ऐसे में वे जयपुर से ही सुनवाई में भाग ले सकेंगे.
सोमवार को होने वाली सुनवाई में अभिनव शर्मा व महाधिवक्ता जयपुर में ही अपनी बहस करेंगे जबकि जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट व न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर उनकी बहस सुनेंगे. सोमवार से इस मामले की नियमित सुनवाई भी होगी.