जोधपुर. सामान्यत पति-पत्नी के बीच किसी बात पर मनमुटाव होने और लंबे समय तक अलग-अलग रहने पर मामला कोर्ट में चला जाता हैं, जहां परिवार टूट जाते हैं. लेकिन जोधपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो परिवारों के मनमुटाव को खत्म कर उन्हें फिर से मिलवाया (Pratapnagar police reunited couples) है.
प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो भाइयों का विवाह किशनगढ़ निवासी बहनों के साथ हुआ था लेकिन कुछ समय के बाद पारिवारिक बातों को लेकर मनमुटाव होने से दोनों बहनें अपना ससुराल छोड़ कर किशनगढ़ चली गई. जबकि एक दंपति की संतान भी थी. लंबे समय तक विवाद चलता रहा. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया. पुलिस लगातार देानों पक्षों को समझाती रही. आखिरकार शनिवार को दोनों बहनों और भाइयों सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ थानाधिकारी व अन्य स्टाफ ने काउंसलिंग (Jodhpur Police solve family dispute) की. जिसके बाद दोनों पक्ष मान गए. जिसके बाद प्रतापनगर थाने दोनों दंपति ने एक दूसरे को माला पहनाई और खुशी-खुशी घर रवाना हुए.
यह भी पढ़ें. किन्नर नीतू ने 10 कन्याओं का कराया विवाह, अपने खर्चे पर अब तक 100 हिंदू-मुस्लिम कन्याओं के किए पीले हाथ
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि बाबूलाल और उसके भाई तुलसीराम का विवाह 2011 में किशनगढ़ निवासी अन्नू और उसकी बहन बहन ज्योति से हुआ था. सबकुछ सही चल रहा था. दोनों के एक एक पुत्री भी हुई लेकिन 2013 में इनके बीच मनमुटाव हो गया तो दोनों बहनें किशनगढ़ चली गई थी. शनिवार को वापस दोनों परिवारों में पुलिस के सामंजस्य से काउंसलिंग से सुलह होने पर दोनों परिवार वालों के सामने जोड़ों को माला पहनवाई और मुंह मीठा कर थाना पुलिस परिवार ने दी विदाई.