ETV Bharat / state

Jodhpur Police Action: जोधपुर पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल - Jodhpur Police recover Mobiles

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बीते 1 साल में मिसिंग मोबाइलों की बड़ी बरामदगी (Jodhpur Police Action) की है. पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए के 314 मोबाइल जब्त किए हैं. पुलिस अब मालिकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द करेगी.

Jodhpur Police Action
जोधपुर पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 1:18 PM IST

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम ने बीते 1 साल में गुम हुए मोबाइलों की बड़ी बरामदगी (Jodhpur Police Action) की है. बीते 1 महीने में जिला पश्चिम के 14 थाना पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 314 मोबाइल बरामद किए (Jodhpur Police caught mobile worth lakhs) हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था उस समय से ही गुम हुए मोबाइल बरामदगी के लिए अभियान की रूपरेखा बनाई थी. जिसके तहत डीसीपी ऑफिस के साइबर टीम और विभिन्न थानों के तकनीकी पुलिस कर्मियों के सहयोग से अभियान चलाकर यह बरामदगी की गई है.

वंदिता राणा ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल थानों की सहायता से वापस उनके मालिकों को लौटाए जाएंगे. सर्वाधिक 67 मोबाइल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने रिकवर (Jodhpur Police recover Mobiles) किए हैं. दूसरे नंबर पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने 51 मोबाइल बरामद किए हैं. अगले 2 दिनों में मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें वापस सुपुर्द करने का काम किया जाएगा. एक साल में कुल एक हजार गुमशुदगी दर्ज हुई थी.

पढ़ें-जोधपुर का शातिर गैंग जिसने वायुसेना विमानों को भी नहीं छोड़ा, पकड़े गए 5 ATF चोर... खोले कई राज

किपैड से आईफोन तक बरामद: डीसीपी ने बताया कि बरामदगी के मोबाइल में साधारण कीपैड वाले मोबाइल से आईफोन तक के महंगे मोबाइल भी शामिल हैं. गुम हुए मोबाइल ट्रैकिंग के दौरान ज्यादातर लोग चलाते हुए मिले. डीसीपी के अनुसार बरामद हुए मोबाइल बिना कोर्ट जाए मालिकों को लौटाए जाएंगे. इसके लिए थाना पुलिस खुद उनसे संपर्क कर बुलाएगी और उन्हें मोबाइल सुपुर्द करेगी.

बता दें, बरामद हुए मोबाइल में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना ने 67, प्रताप नगर थाना ने 51, शास्त्री नगर थाना ने 34, देव नगर थाना ने 32, राजीव गांधी नगर थाना ने 25, सूरसागर थाना ने 24, कुड़ी भगतासनी थाना ने 19, सरदारपुरा थाना ने 17, लूणी थाना पुलिस ने 14, बासनी थाना पुलिस ने 13, प्रताप नगर सदर थाना पुलिस ने 7, बोरानाडा थाना ने 5, भगत की कोठी थाना पुलिस ने 4 और झंवर थाना पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं.

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम ने बीते 1 साल में गुम हुए मोबाइलों की बड़ी बरामदगी (Jodhpur Police Action) की है. बीते 1 महीने में जिला पश्चिम के 14 थाना पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 314 मोबाइल बरामद किए (Jodhpur Police caught mobile worth lakhs) हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था उस समय से ही गुम हुए मोबाइल बरामदगी के लिए अभियान की रूपरेखा बनाई थी. जिसके तहत डीसीपी ऑफिस के साइबर टीम और विभिन्न थानों के तकनीकी पुलिस कर्मियों के सहयोग से अभियान चलाकर यह बरामदगी की गई है.

वंदिता राणा ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल थानों की सहायता से वापस उनके मालिकों को लौटाए जाएंगे. सर्वाधिक 67 मोबाइल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने रिकवर (Jodhpur Police recover Mobiles) किए हैं. दूसरे नंबर पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने 51 मोबाइल बरामद किए हैं. अगले 2 दिनों में मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें वापस सुपुर्द करने का काम किया जाएगा. एक साल में कुल एक हजार गुमशुदगी दर्ज हुई थी.

पढ़ें-जोधपुर का शातिर गैंग जिसने वायुसेना विमानों को भी नहीं छोड़ा, पकड़े गए 5 ATF चोर... खोले कई राज

किपैड से आईफोन तक बरामद: डीसीपी ने बताया कि बरामदगी के मोबाइल में साधारण कीपैड वाले मोबाइल से आईफोन तक के महंगे मोबाइल भी शामिल हैं. गुम हुए मोबाइल ट्रैकिंग के दौरान ज्यादातर लोग चलाते हुए मिले. डीसीपी के अनुसार बरामद हुए मोबाइल बिना कोर्ट जाए मालिकों को लौटाए जाएंगे. इसके लिए थाना पुलिस खुद उनसे संपर्क कर बुलाएगी और उन्हें मोबाइल सुपुर्द करेगी.

बता दें, बरामद हुए मोबाइल में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना ने 67, प्रताप नगर थाना ने 51, शास्त्री नगर थाना ने 34, देव नगर थाना ने 32, राजीव गांधी नगर थाना ने 25, सूरसागर थाना ने 24, कुड़ी भगतासनी थाना ने 19, सरदारपुरा थाना ने 17, लूणी थाना पुलिस ने 14, बासनी थाना पुलिस ने 13, प्रताप नगर सदर थाना पुलिस ने 7, बोरानाडा थाना ने 5, भगत की कोठी थाना पुलिस ने 4 और झंवर थाना पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.