फलोदी (जोधपुर). फलोदी पुलिस ने एका चौराहा के पास से तस्कर अजरूदीन को 50 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश से तस्कर जोधपुर तक स्मैक लेकर आते हैं और वहां पर अन्य स्थानों से पहुंचने वाले छोटे-छोटे तस्कर स्मैक खरीद कर ले जाते हैं और अपने इलाकों में बेचते हैं. यह जानकारी सोमवार को गिरफ्तार किए गए एक तस्कर से पुलिस को मिली. पुलिस इसके माध्यम से अब मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश में है.
एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एकां चौराहे के पास अजरूदीन पुत्र मोहम्मद नियाज को 50 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया. स्मैक की बाजार कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जाती है.
पढ़ें- एसआई ने किया महिला से दुष्कर्म, बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि अजरूदीन मोहरा गांव का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में फलोदी की बरकत काॅलोनी में रह रहा है. उसने बताया कि वह आज ही जोधपुर से स्मैक लेकर आया था. वहां पर मध्य प्रदेश से तस्कर स्मैक लेकर आते हैं और उसके जैसे लोग जोधपुर जाकर उनसे माल खरीद कर लाते हैं और यहां बेचते हैं. उसने पुलिस को उस शख्स का नाम भी बताया है, जिससे वह स्मेक खरीद कर लाया था. पुलिस अब उस तक पहुंचने तक प्लान बनाने में जुटी है.