जोधपुर. शहर में मच्छर जनित रोगों से शहर को बचाने के लिए एक परोपकारी संस्थान 'कैलाश की करुणा' ने अपने स्तर पर फॉगिंग करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए संस्थान ने फॉगिंग मशीनें खरीदी है. जो शहर के प्रमुख क्षेत्रों में जाकर फॉगिंग करेंगे.
वहीं फॉगिंग में प्रयोग होने वाला रसायन नगर निगम और सीएमएचओ कार्यालय ही इनको उपलब्ध कराएगा. लेकिन छिड़काव की व्यवस्था यह लोग अपने स्तर पर ही करेंगे. बता दे कि इस सीजन में खासतौर पर मच्छर जनित रोग फैलने का खतरा बना हुआ रहता है. वहीं डेंगू के बीते 15 दिनों में 60 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं.
पढ़े: श्रीगंगानगर में बेखौफ बदमाश...आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े 15 लाख
मंगलवार को कैलाश की करुणा संस्थान ने फॉगिंग मशीनों का लोकार्पण महापौर घनश्याम ओझा से करवाया. संस्थान के राजू व्यास ने बताया कि वह खासतौर से शहर के सरकारी कार्यालय और सरकारी कार्यालय स्कूल, गौशाला और बगीचों में जाकर फॉगिंग करेंगे. महापौर घनश्याम ओझा ने भी संस्थान के इस कार्य को अनुकरणीय बताया. खास बात यह है कि मशीन खरीदने और उसके बाद शहर में फॉगिंग करने का पूरा खर्चा संस्थान के तीनों संचालक ही उठाएंगे. जो खुद सरकारी कर्मचारी भी हैं.